दिल्‍ली-मुंबई में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, बढ़ते जा रहे केस, जानें आपके शहर का हाल

देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, खासतौर पर दिल्‍ली और मुंबई के मामलों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रहा है, आंकड़े एक बार फिर भय पैदा कर रहे हैं ।

New Delhi, Mar 25: देश में कोरोना महामारी की एक बार फिर से वापसी होती दिख रही है, खास तौर पर दो बड़े शहर के आंकड़े डराने वाले हैं । दिल्ली और मुंबई में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । महीने की शुरुआत से ही जहां राजधानी दिल्ली में 100 के करीब मरीज रोज आ रहे थे वहां आज आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया है । राजधानी की ही तरह मुंबई में भी कोरोना केस अब तक के सबसे चरम पर पहुंच चुके हैं । हालात बेकाबू ना हों इसके लिए सरकारें लगी हुई हैं ।

डेढ़ लाख ये ज्‍यादा लोगों की जान ले चुका है कोरोना
भारत में कोरोना संक्रमण का पहला केस 14 महीने पहले 27 जनवरी 2020 को केरल में देखने को मिला था । तब से अब तक देश में संक्रमण के एक करोड़ 17 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 160,687 लोगों की जान जा चुकी है । बात करें दुनिया की तो विश्‍व भर में करीब साढ़े 12 करोड़ से अधिक मरीज हैं जो अब तक सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्‍या 2,750,576 है ।

दिल्‍ली-मुंबई में बढ़ रहे मामले
देश के दो बड़े शहरों दिल्ली और मुंबई के आंकड़े फिर से डरा रहे हैं, इन दोनों शहरों की कहानी भारत में महामारी के खतरे के बढ़ते जाने का संकेत हैं । महीने की शुरुआत में देश में 10 हजार के करीब केस रोज आ रहे थे, इसकी वजह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में लापरवाही और लोगों का मास्‍क ना पहनना माना जा रहा है । महज 25 दिनों की लापरवाही ने देश में रोजाना मामलों की संख्‍या 45 हजार से पार कर दी है ।

फिर से सख्‍ती
होली का त्‍यौहार भी नजदीक है, ऐसे में कोरोना की लहर ने देश भर में प्रशासन को फिर से सख्ती बढ़ाने को मजबूर कर दिया है । महाराष्ट्र के बीड और नागपुर में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है, इंदौर-भोपाल, दिल्ली समेत कई शहरों में पाबंदियां और सख्त कर दी गई हैं । होली के सार्वजनिक समारोहों पर पहले ही देशभर में बैन लग चुका है । इसके साथ ही हरिद्वार कुंभ में आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है ।

दिल्ली और मुंबई में ऐसे है हालात
बात करें दोनों महानगरों की तो दिल्‍ली में आज मामले 1200 के पार पहुंच चुका है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1254 नए केस सामने आए हैं । जिनमें 6 लोगों की मौत हुई है । दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले 11 नवंबर 2020 को आए थे जब एक दिन में 8593 मरीज सामने आए थे । अबतक राजधानी कुल संक्रमण के 6.5 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10,973 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं मुंबई की बात करें तो 3500 से ज्‍यादा केस केवल राजधानी मुंबई में ही आ रहे हैं । मुंबई में 20 मार्च 2021 को ही 3779 केस सामने आए थे। महाराष्ट्र के बाकी इलाके भी कोरोना की चपेट में हैं।

देश और दुनिया में ऐसे हैं हालात
पूरे देश में बुधवार को कोरोना के 47 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें 275 लोगों की मौत हो गई । वहीं दुनिया की बात करें तो सबसे ज्यादा केस 8 जनवरी 2021 को सामने आए थे, मरीजों का आंकड़ा 8,45,358 था । एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें 20 जनवरी 2021 को 17,638 दर्ज की गई थीं । कोरोना को लेकर अब नई समस्‍या ये है कि इसके अलग-अलग वेरिएंट सामने आ रहे हैं, जिसके चलते एक्‍सपर्ट लोगों को और सावधान होने के लिए कह रहे हैं ।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago