Categories: सियासत

कांग्रेस की सौम्या वर्मा ने तैयार की टूलकिट, बीजेपी ने राहुल-सोनिया से मांगा जवाब

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपने दावे के पक्ष में सौम्या के सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा गौड़ा के साथ उनकी कुछ तस्वीरें साझा की।

New Delhi, May 19 : कोरोना काल में राजनीतिक लाभ के लिये टूलकिट तैयार करने तथा इसके जरिये देश और पीएम मोदी की छवि धूमिल करने का कांग्रेस पर आरोप लगाने के 1 दिन बाद बीजेपी ने बुधवार को दावा किया, कि इस कथित टूलकिट की रचनाकार कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा है, जो विपक्षी पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के ऑफिस से संबद्ध है।

संबित ने क्या कहा
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपने दावे के पक्ष में सौम्या के सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा गौड़ा के साथ उनकी कुछ तस्वीरें साझा की, साथ ही उन्होने टूलकिट के स्त्रोत से संबंधित एक दस्तावेज भी जारी किया, उन्होने ट्वीट कर लिखा कांग्रेस ने कल पूछा था कि टूलकिट किसने तैयार किया है, कृपया इस पेपर की सामाग्री देखिये, इसे लिखा है सौम्या वर्मा ने, सबूत खुद बताते हैं कि ये सौम्या वर्मा कौन है, क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी जवाब देंगे?

एफआईआर करने की मांग
तमाम दावों के साथ संबित पात्रा ने कहा, हम जो सबूत आपके सामने रख रहे हैं, वहीं सबकुछ साबित करते हैं, एआईसीसी के शोध विङाद का अहम हिस्सा नहीं नहीं बल्कि मुख्य भूमिका में रहती हैं सौम्या वर्मा जी, और मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि इस टूलकिट को तैयार करने वाले का नाम आज सामने आया और सबूतों से देश के सामने ये स्थापित भी हो चुका है, क्या सौम्या जी कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं, क्या सौम्या वर्मा जी एआईसीसी के शोध विभाग में काम करती है, क्या सौम्या वर्मा जी राजीव गौड़ा के तहत काम करती है, क्या उन्होने इस टूलकिट को तैयार नहीं किया है, कांग्रेस पार्टी इस पर जवाब दे।

भ्रम फैलाने का आरोप
बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना काल के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था, उन्होने कहा था कि इस संकट काल में विपक्षी दल की गिद्धों की राजनीति उजागर हुई है, एक टूलकिट का हवाला देते हुए पात्रा ने आरोप लगाया था, कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है, तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है।

कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर फर्जी टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई, टूलकिट एक तरह का दस्तावेज होता है, जिसमें अपने अभियान को आगे बढाने के लिये बिंदुवार मुद्दे होते हैं, अभियान को धार देने के उद्देश्य से इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिये प्रचार-प्रसार किया जाता है, हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक टूलकिट सामने आया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago