Categories: सियासत

यूपी चुनाव से पहले बड़ा खेल, टीम राहुल के अहम सदस्य बीजेपी में शामिल

जितिन प्रसाद ने कहा कि जिस चुनौतियों और परिस्थितियों का देश इन दिनों सामना कर रहा है, उससे निपटने के लिये अगर कोई उपयुक्त दल है, तो वो बीजेपी और कोई उपयुक्त नेता है, तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

New Delhi, Jun 09 : ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद राहुल गांधी की टीम से एक और अहम विकेट गिरा है, कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गये हैं, पीयूष गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, यूपी चुनाव से पहले ये बड़ा सियासी उलटफेर माना जा रहा है। जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल कराने के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी की राजनीति में जितिन की भूमिका अहम होने वाली है, वहीं जितिन प्रसाद ने कहा मैंने 7-8 साल में अनुभव किया, कि असल मायने में कोई संस्थागत राजनीतिक दल है, तो वो भारतीय जनता पार्टी है, बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गये हैं।

सेवा नहीं कर पा रहा था
जितिन प्रसाद ने कहा कि जिस चुनौतियों और परिस्थितियों का देश इन दिनों सामना कर रहा है, उससे निपटने के लिये अगर कोई उपयुक्त दल है, तो वो बीजेपी और कोई उपयुक्त नेता है, तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, कांग्रेस में मैं अपने लोगों की सेवा नहीं कर पा रहा था, मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के माध्यम से मैं लोगों की सेवा कर सकूंगा।

कौन हैं जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद कांग्रेस के कद्दावर नेता जितेन्द्र प्रसाद के बेटे हैं, जितेन्द्र प्रसाद दो प्रधानमंत्रियों राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार थे, साल 2000 में जितेन्द्र प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ा था, हालांकि वो हार गये थे, 2001 में जितेन्द्र प्रसाद का निधन हो गया। पिता के इंतकाल के बाद बेटे ने राजनीतिक विरासत को संभाला, 2001 में वो इंडियन यूथ कांग्रेस से जुड़े, 2004 में शाहजहांपुर सीट से जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे, यूपीए-1 सरकार में केन्द्रीय मंत्री बनाया गया, वो मंत्री बनने वाले सबसे युवा चेहरों में से एक थे। 2009 में जितिन धौरहरा सीट से लड़े और जीते, यूपीए-2 में जितिन को पेट्रोलियम और सड़क-परिवहन जैसे अहम मंत्रालय में जिम्मेदारी मिली, 2014 चुनाव वो हार गये, इसके बाद से पार्टी में साइडलाइन थे।

नहीं मिल रहा था तवज्जो
जब से यूपी कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथ में आई है, यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू बनाये गये हैं, तब से जितिन प्रसाद को खास तवज्जो नहीं मिल पा रहा था, कई बार खुले मंच पर वो अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, यूपी कांग्रेस की कई समितियों में जितिन को रखा भी नहीं गया था।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago