IPL के इस सीजन में डेविड वॉर्नर को हो गया काफी कुछ आभास, छलका दर्द

डेविड वॉर्नर को आईपीएल-14 के पहले चरण में कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स की कप्तानी सौंपी गई, वॉर्नर को आखिरी कुछ मैचों में तो टीम में भी जगह नहीं दी गई।

New Delhi, Oct 13 : ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैरान हैं, दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन ने उन्हें कप्तानी से हटाने का कारण नहीं बताया, इस स्टार बल्लेबाज ने दावा किया है एसआरएच फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्हें कप्तानी से अचानक हटा दिया, और कोई वजह नहीं बताई, उन्होने कहा कि फॉर्म के आधार पर फैसला लिया गया, तो ये निराशाजनक है, साथ ही उन्होने कहा कि वो आगे भी सनराइजर्स के लिये खेलना चाहेंगे।

विलियमसन को कप्तानी
आपको बता दें कि वॉर्नर को आईपीएल-14 के पहले चरण में कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स की कप्तानी सौंपी गई, वॉर्नर को आखिरी कुछ मैचों में तो टीम में भी जगह नहीं दी गई, लेकिन कप्तानी बदलने के बावजूद एसआरएच के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया, टीम आईपीएल अंक तालिका में सबसे नीचे रहे, 14 में से 11 मुकाबले हारे।

वॉर्नर का छलका दर्द
डेविड वॉर्नर ने इंडिया टुडे से कहा, टीम मालिकों, ट्रेवर बेलिस, लक्ष्मण, मूडी और मुरली के प्रती पूरा सम्मान रखते हुए मैं कहूंगा कि कोई भी फैसला सर्वसम्मति से होता है, मेरे लिये निराशाजनक बात ये रही, कि मुझे बताया ही नहीं गया कि कप्तानी से क्यों हटाया गया है, फॉर्म के आधार पर फैसला लिया गया, तो ये कठिन है, क्योंकि पिछले प्रदर्शन को अनदेखा नहीं करना चाहिये। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कप्तानी से हटाये जाने को पचाना मुश्किल था, लेकिन वो आगे बढना चाहते थे, उन्होने कहा कि खासतौर पर जब आपने टीम के लिये 100 मैच खेले हों, मुझे लगता है कि चेन्नई में पहले 5 में से 4 मैचों में खराब प्रदर्शन रहा, मेरे कुछ सवाल हैं, लेकिन लगता है कि जवाब कभी नहीं मिलेगा, आगे बढना ही होगा। वॉर्नर ने कहा कि वो आगे भी इस फ्रेंचाइजी के लिये खेलना चाहेंगे, लेकिन ये उनके हाथ में नहीं हैं, उन्होने कहा कि मुझे सनराइजर्स के लिये खेलने में मजा आया, उम्मीद है कि मैं वापस आउंगा, सनराइजर्स की जर्सी में या किसी और टीम की, ये नहीं कह सकता।

वॉर्नर का आईपीएल रिकॉर्ड
मौजूदा सीजन के यूएई में डेविड वॉर्नर 2 मुकाबले में सिर्फ 2 रन बना सके, ओवरऑल आंकड़े की बात करें, वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं, उन्होने अब तक 150 आईपीएल मुकाबलों में 139.96 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाये हैं, जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है, इस दौरान उनका औसत 41.59 का रहा, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है। आईपीएल में वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 126 रन है, जो उन्होने केकेआर के खिलाफ बनाया था।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago