Categories: वायरल

कन्हैया लाल के परिवार के लिए जुटा करोड़ों का चंदा, बीजेपी नेता बोले- अकेला नहीं छोड़ेंगे

भाजपा नेता कपिल मिश्रा की एक अपील पर उदयपुर के कन्‍हैयालाल के परिवार के लिए करोड़ों का चंदा इकठ्ठा हो गया है ।

उदयपुर घटना से पूरा देश स्‍तब्‍ध है । हत्‍या के आरोपी आतंकी संगठनों से जुड़े कट्टरपंथी बताए जा रहे हैं । कन्हैया के परिवार के साथ राजस्थान ही नहीं देशभर के लोगों की सहानुभूति है। दर्जी का काम करने वाले कन्हैया, पूरे परिवार में अकेले ही थे जो कमा रहे थे । उनकी मौत के बाद परिवार का क्‍या होगा, ऐसे में लोग उनकी मदद को सामने आए हैं ।

बीजेपी नेता ने की अपील
दरअसल बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने क्राउड फंडिंग के जरिए कन्हैया के परिवार के लिए 1.37 करोड़ रुपए जुटाए हैं। महज 24 घंटे के भीतर लोगों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि कन्हैया के परिवार को दी है। कपिल मिश्रा की ओर से शुरू किए गए इस अभियान में 12 हजार से अधिक लोगों ने अपनी क्षमता के मुताबिक सहायता दान की । कन्हैया के परिवार के लिए 30 दिन में एक करोड़ रुपए इकठ्ठा करने का टारगेट रखा गया था। इसमें से 25 लाख रुपए कन्हैया को बचाने की कोशिश में घायल हुए ईश्वर सिंह को देने का फैसला लिया गया है ।

24 घंटे में इकठ्ठा हुई बड़ी रकम
महज 24 घंटे में ही 1.37 करोड़ रुपए इकठ्ठा हो चुके हैं । फिल्म मेकर मनीष मुंद्रा ने ही अकेले 11 लाख रुपए का दान दिया है । कपिल मिश्रा ने बताया कि देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोगों ने मदद भेजी है। कपिल मिश्रा ने कैंपेन की शुरुआत करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”उदयपुर में कन्हैया लाल जी की हत्या। एक गरीब हिन्दू को आतंकियों ने मार दिया। कन्हैया लाल जी के परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी हैं। उनके पत्नी, बच्चों को ना अकेला पड़ने देंगे ना कमजोर।”  मिश्रा ने ये भी कहा था कि वह इस अभियान के जरिए एकत्रित हुई राशि को खुद कन्हैया के घर जाकर परिवार को सौंपेंगे।

राजस्थान सरकार ने भी की मदद
आपको बता दें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को कन्हैयालाल के घर पहुंचे थे । उन्‍होंने परिवार को 51 लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके साथ ही कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है। आपको बता दें 28 जून को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी। कन्‍हैया की जान इसलिए ले ली गई क्‍योंकि उन्‍होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्‍ट कर दी थी । यह पोस्ट कन्हैया के बेटे से गेम खेलते वक्त गलती से फेसबुक पर अपलोड हो गया था।

Leave a Comment

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago