Categories: वायरल

महिला टीचर को अपने ही स्टूडेंट से हुआ प्यार, रचा ली शादी, अनोखी है लव स्टोरी

आरव के पिता वीर सिंह ने बताया कि मीरा उनकी 4 बेटियों में सबसे छोटी थी, बचपन से ही उसका स्वाभाव अन्य बहनों से अलग था, मीरा राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही है, हॉकी तथा क्रिकेट दोनों में हाथ आजमा चुकी हैं।

New Delhi, Nov 08 : राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में फिजिकल टीचर मीरा कुंतल (जेंडर चेंज कराने के बाद अब आरव) लड़का बन गई है, मुहल्ले से लेकर रिश्तेदार तक उसे अब मीरा के बजाय आरव कुंतल के नाम से बुलाते हैं, मीरा पैदा तो लड़की के रुप में हुई थी, लेकिन उसके हाव-भाव लड़कों जैसे थे, उनका पहनावा भी लड़कों जैसा ही था, मीरा ने भी अपनी पहचान बदलने का फैसला लिया, अपना जेंडर चेंज कराने के लिये दिल्ली के एक अस्पताल में संपर्क किया, 25 दिसंबर 2019 को जेंडर चेंज की सर्जरी शुरु हुई, जो 2021 तक चली, सर्जरी पूरी हो जाने के बाद मीरा आरव बन गई, इन 3 सालों के दौरान मीरा की स्टूडेंट कल्पना ने उसका भरपूर साथ दिया, उसका पूरा ध्यान रखा, इसी दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, जेंडर चेंज कराने के बाद प्यार और बढ गया, दोनों ने अपने इस रिश्ते को नाम देने का फैसला लिया, हाल ही में 4 नवंबर को कल्पना और आरव शादी के बंधन में बंध गये, दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हुए सात फेरे लिये।

4 बेटियों में सबसे छोटी
आरव के पिता वीर सिंह ने बताया कि मीरा उनकी 4 बेटियों में सबसे छोटी थी, बचपन से ही उसका स्वाभाव अन्य बहनों से अलग था, मीरा राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही है, हॉकी तथा क्रिकेट दोनों में हाथ आजमा चुकी हैं, नगला मोती विद्यालय में फिजिकल टीचर है, मीरा यानी आरव ने अपनी नई पहचान हासिल की है, आरव को अब उसकी बहनें भाई जैसा प्यार देती हैं, उसे राखी बांधती हैं, भांजे मामा कहकर प्यार लुटाते हैं।

होनहार खिलाड़ी
आरव को अपना जीवनसाथी चुनने वाली कल्पना भी कबड्डी की होनहार खिलाड़ी रही है, डीग के गांव नगला मोती की रहने वाली कल्पना ने 10वीं में पढाई के दौरान कबड्डी कोच मीरा कुंतल के निर्देशन पर पहली बार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था, इस प्रतियोगिता में कल्पना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं 11वीं तथा 12वीं में भी कल्पना ने राज्य स्तर पर खेला, बाद में ग्रेजुशन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर दमखम दिखाया, कल्पना को अब जनवरी 2023 में इंटरनेशनल प्रो कबड्डी में भाग लेने के लिये दुबई जाना है।

आरव दे रहे कोचिंग
राजकीय माध्यमिक स्कूल नगला मोती में फिजिकल टीचर आरव अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं को कबड्डी तथा वॉलीबॉल की कोचिंग दे रहे हैं, आरव खुद भी उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं, वो क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर 3 बार जबकि हॉकी में 4 बार हिस्सा ले चुकी हैं, दोनों के अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा लोगों की जुबान पर है, पूरे भरतपुर जिले में आरव और कल्पना की शादी का जिक्र है, आरव और कल्पना को लेकर नये जीवन के लिये बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं, फिलहाल आरव अपने परिवार के साथ रहता है, जेंडर चेंज कराने के बाद अपने विभाग में भी सभी फाइलों में मीरा से आरव नाम के लिये प्रक्रिया शुरु कर दी है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

11 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

11 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

11 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

11 months ago