Categories: सियासत

आजम खान का छलका दर्द, ‘आत्महत्या हराम इसलिये जिंदा हूं’

सपा नेता ने कहा अजहर खान सलाखों के पीछे कैद है, उसकी पत्नी के आंसू मैं नहीं देखा पा रहा, बच्चे भी जेल में बंद हैं, मेरी मौत चाहिये, तो जान से मार दो, गोली मार दो मुझको, मेरी वो मौत जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी।

New Delhi, Nov 29 : यूपी के रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 5 दिसंबर को मतदान होगा, 3 दिन बाद 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे, इस सीट पर सपा तथा सत्ताधारी बीजेपी में सीधी टक्कर है, दोनों ही पार्टियों ने जमीनी स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी, इसी फेहरिस्त में सपा नेता आजम खान भी शामिल है, जो रामपुर में प्रचार करते समय भावुक हो गये, उन्होने अपना दर्द बयां करते हुए एक जनसभा में कहा, इस्लाम में खुदकुशी करना हराम है, इसलिये अब तक जिंदा हूं, वो लोग मुझे जान से मार नहीं सकते, क्योंकि वो चाहते हैं कि मैं एड़ियां रगड़- रगड़कर मरुं, वो मुझे भारत से बाहर निकालना चाहते हैं।

गोली मार दो मुझको
सपा नेता ने कहा अजहर खान सलाखों के पीछे कैद है, उसकी पत्नी के आंसू मैं नहीं देखा पा रहा, बच्चे भी जेल में बंद हैं, मेरी मौत चाहिये, तो जान से मार दो, गोली मार दो मुझको, मेरी वो मौत जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी, उन्होने कहा मैं बहुत तकलीफ सह रहा हूं, हम पर हंसो कहकहे लगाओ, मैं इस जिंदगी से थक गया हूं, तुमसे मौत मांगने आया हूं। आजम खान इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से अपने समर्थकों के उत्पीड़न तथा पार्टी नेताओं के उदासीनता से बेहद परेशान नर आये, पूर्व मंत्री ने कहा, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का काम कर रही है, उनके घरों में घुसकर उनके परिवार की महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, उन्होने कहा कि ऐसा उन्हें 5 दिसंबर को रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वोट डालने से रोकने के लिये किया जा रहा है।

मेरी पत्नी से पुलिस ने की बदतमीजी
आजम खान ने कहा कि पुलिस ने मेरी पत्नी तथा पूर्व सांसद तंजीन फातिमा को भी धमकी दी, उनके लिये आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, आजम ने कहा कि रामपुर नगर निगम के उपकरण गायब होने के मामले में सपा नेता के सह आरोपित मोहम्मद तालिब के घर पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की, उपकरण इसी साल सितंबर में जौहर विश्वविद्यालय से बरामद किया गया, मामले में तालिब फरार है, पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की दी है।

निर्दोषों को सड़कों से उठवाया
आजम खान ने आरोप लगाया कि पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं के घरों के दरवाजे तोड़े गये हैं, कई निर्दोष लोगों को सड़कों से उठा लिया गया, वो महिलाओं के लिये आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार प्रशासन को शोभा नहीं देता, मेरी पत्नी तालिब की बुजुर्ग मां को देखने गई थी, जिनकी तबीयत ठीक नहीं है, तभी पुलिस ने उनकी तलाश में घर पर छापेमारी की। आजम खान ने कहा उन्होने मेरा वोट देने का अधिकार खत्म कर दिया है, लेकिन मेरे पास अभी भी पार्टी उम्मीदवारों के लिये वोट मांगने का अधिकार है, मेरे पास पुलिस अत्याचार के वीडियो हैं, और हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे, मुझे लगता है कि मुझे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कहना चाहिये, कि वो भारत के चुनाव आयोग से बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित करने का अनुरोध करें, क्योंकि यहां कोई चुनाव नहीं हो रहा है, हमारे वोटरों को धमकी दी जा रही है, वो वोट ना डालें, नहीं तो उनके घर खाली कर दिये जाएंगे।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago