Categories: सियासत

सीएम भूपेन्द्र पटेल के पास नहीं है कोई गाड़ी, RSS से नाता, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

भूपेन्द्र पटेल ने शुरुआती पढाई-लिखाई जेबी शाह ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल अहमदाबाद से की है, इसके बाद 1982 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया, वो आरएसएस के प्रचारक रहे हैं।

New Delhi, Dec 13 : भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार गुजरात के सीएम बन चुके हैं, घाटलोडिया सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले भूपेन्द्र पटेल की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है, वो पीएम मोदी और अमित शाह की गुड बुक में शामिल हैं, गुजरात में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेन्द्र पटेल की खूब तारीफ की थी, उन्होने कहा था मैंने पहले ही कह दिया था भूपेन्द्र, नरेन्द्र क रिकॉर्ड तोड़ेगा… और वो कर दिखाया।

कौन हैं भूपेन्द्र पटेल
15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद में जन्मे भूपेन्द्र पटेल पेशे से सिविल इंजीनियर और बिल्डर रहे हैं, गुजरात सीएम के पिता का नाम रजनीकांत पटेल है, पत्नी का नाम हेतल पटेल तथा बेटे का नाम अनुज पटेल है, उनकी बहू का नाम देवांशी पटेल है, भूपेन्द्र पटेल सीएम बनने से पहले अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

आरएसएस से जुड़े रहे हैं
भूपेन्द्र पटेल ने शुरुआती पढाई-लिखाई जेबी शाह ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल अहमदाबाद से की है, इसके बाद 1982 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया, वो आरएसएस के प्रचारक रहे हैं, फिर 1995 में सक्रिय राजनीति में आ गये, 1999 में मेमनगर नगर पालिका के अध्यक्ष चुना गये, फिर 2008 से 2010 तचक अहमदाबाद नगर निगम के उपाध्यक्ष भी रहे।

सादगी के लिये चर्चित
सीएम भूपेन्द्र पटेल अपनी साफ-सुथरी तथा सादगी भरी छवि के लिये जाने जाते हैं, उनके करीबी उन्हें दादा कहकर बुलाते हैं, पीएम मोदी उन्हें मक्कम यानी अडिग और मृदुभाषी सीएम कहते हैं, कड़वा पाटीदार समाज से नाता रखने वाले भूपेन्द्र पटेल की खासकर पाटीदार वोटरों में जबरदस्त पैठ तथा लोकप्रियता है, इसी पैठ के बूते इस बार उन्होने घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख वोटों से जीत हासिल की है।

कितनी संपत्ति
भूपेन्द्र पटेल ने इस बार यानी 2022 में जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसमें उन्होने बताया कि उनके पास 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि डेढ करोड़ के आस-पास कर्ज भी है, भूपेन्द्र पटेल के पास कुल 3 करोड़ 63 लाख की चल संपत्ति है, जबकि 4 करोड़ 59 लाख की अचल संपत्ति है, पटेल ने चुनावी हलफनामे में अपनी आमदनी का जरिया सैलरी, रेंट तथा अन्य इनकम बताया है, जबकि उनकी पत्नी दुकानों के किराये और बिजनेस से कमाती हैं।

परिवार के पास सिर्फ एक एक्टिवा स्कूटर
भूपेन्द्र पटेल के परिवार के नाम सिर्फ एक एक्टिवा स्कूटर है, भूपेन्द्र ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके नाम एक भी गाड़ी नहीं है, जबकि पत्नी के नाम पर 2007 मॉडल की एक होंडा एक्टिवा स्कूटर है, जिसकी कीमत 42865 रुपये बताई है। भूपेन्द्र पटेल की पत्नी ज्वेलरी की बेहद शौकीन हैं, उनके पास सोने-चांदी के 4 किलो से ज्यादा गहने हैं, इसमें से 950 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जबकि 3 किलो 650 ग्राम चांदी की ज्वेलरी है, इसी तरह खुद भूपेन्द्र पटेल के पास करीब 25 लाख रुपये की डायमंड ज्वेलरी है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago