कंगना रनौत के नाम सिंगर सोना महापात्रा का ‘खुला खत’

सोना महापात्रा बॉलीवुड सिंगर हैं, इनकी पहचान बनी आमिर खान के शो सत्‍यमेव जयते के गानों के जरिए बनी है। सोना ने कंगना के लेटेस्‍ट इंटरव्‍यू पर उन्‍हें कुछ नसीहतें दी हैं ।

New Delhi, Sep 05 : एक टीवी न्‍यूज चैनल पर दिए कंगना रनौत के इंटरव्‍यू ने सभ्‍य, सुसंस्‍कृत बॉलीवुड की चूलें हिला दी हैं । लेकिन क्‍या कंगना का इतना बेबाक होना सही था क्‍या उन्‍हें अपनी निजी जिंदगी की परतें इस तरह खोलनी चाहिए थीं क्‍या उन्‍हें बॉलीवुड के इतने बड़े नामों को यूं कठघरे में लाना चाहिए था क्‍या उन्‍होने ये सब प्रचार के लिए क्‍या खुद को पीडि़त बताकर क्‍या कंगना कोई फायदा उठाना चाहती थीं ऐसी तमाम सवाल हैं जो इस इंटरव्‍यू के बाद उठ रहे हैं । कंगना के इस इंटरव्‍यू पर सिंगर सोना महापात्रा ने कुछ लिखा है । ये खत सोना ने फेसबुक पर शेयर किया है । आप भी पढ़ें –

Advertisement

‘प्रिय कंगना, मैने हमेशा से ही हर प्रकार के मंचों से पुरजोर तरीके से आपकी प्रशंसा की है। आप जब बॉलीवुड की ‘क्वीन’ नही बनी थीं तब से ही मैं आपकी प्रशंसक रही हूं। लेकिन आपके इंटरव्यू के बाद जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है या जो चर्चा का विषय बना हुआ है वो सही नही है।आपका ये इंटरव्यू आपकी आनी वाली फिल्म के लिए प्रचार के अलावा और कुछ भी नही है।’

Advertisement

‘आपकी इस हरकत की वजह से नारीवाद को गहरा धक्का लगा है। आपको सफलता के लिए ऐसी चीजों की जरुरत नहीं थी। आपके बेहतरीन विचारों से लिखा हुआ खुला खत, आपका बेबाक इंटरव्यू, आपकी निष्पक्ष राय इन सब का स्वागत है, लेकिन इस सर्कस का नहीं। यह सब एक पेशेवर महिला के दिल से निकली दूसरे पेशेवर महिला के लिए आवाज है। मेरी कही गई ये बातें किसी प्रचार या लोकप्रियता बटोरने के लिए नहीं है। ये करने के लिए मुझे किसी पीआर मशीनरी ने नहीं कहा है ।’

Advertisement

‘मेरा मानना है कि कई सारे ऐसे पुरूष हैं जो कि नारीवादी हैं। मेरी और आपकी तरह ही कई सारे ऐसे पुरूष हैं जो समाज की बेबाक और पेशेवर महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। हो सकता है कि मुझे और आपको इन पुरूषों की जरूरत न पड़े लेकिन हमें ऐसे लोगों को नही भूलना चाहिए और उन महिलाओं को भी नही भूलना चाहिए जो हर रोज सम्मान के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं। जीवन आसान नहीं है लेकिन आज आप ऐसी जगह पर मौजूद हैं जहां से आप कुछ सकारातमक परिवर्तन कर सकती हैं ।’