कश्‍मीर में भारी बर्फबारी से बड़ा घुसपैठ का खतरा, लांचिंग पैड पर मौजूद है आतंकियों की भीड़

कश्‍मीर में भारी बर्फबारी के चलते आतंकियों की घुसपैठ का खतरा बढ़ गया है। इंडियन आर्मी ने घुसपैठ की आशंका के चलते चौकसी और बढ़ा दी है।

New Delhi Dec 13 : पिछले कई महीनों से इंडियन आर्मी ने कश्‍मीर में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है। इंडियन आर्मी के इस ऑपरेशन के चलते लगातार आतंकियों का खात्‍मा किया जा रहा है। इस साल घाटी में सबसे ज्‍यादा एनकाउंटर किए गए हैं। कश्‍मीर में अब तक दो सौ से ज्‍यादा आतंकी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। जिसमें ज्‍यादातर टॉप मोस्‍ट आतंकी शामिल हैं। इंडियन आर्मी ने कसम खा रखी है कि जब तक कश्‍मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता उनके ऑपरेशन जारी रहेंगे। इस बीच घाटी में घटती आतंकियों की संख्‍या से आतंकी संगठन भी काफभ्‍ बैचेन हैं। ऐसे में उन्‍हें घाटी में घुसपैठ का एक माकूल मौका नजर आ रहा है। दरअसल, इस वक्‍त कश्‍मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है।

Advertisement

देश की सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्‍तानी फौज घाटी में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में हैं। एलओसी से सटे इलाकों में पाक अधिकृत कश्‍मीर की ओर बने लांचिंग पैड पर इस वक्‍त करीब सौ से ज्‍यादा आतंकी मौजूद हैं। जो सफेद ड्रेस में बर्फ की आड़ में घाटी में घुसपैठ की फिराक में हैं। इस खबर के बाद इंडियन आर्मी ने बार्डर वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। खासतौर पर उन जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जहां पर भारी बर्फबारी हुई है। हालांकि इंडियन आर्मी के जवानों के लिए ये काम बेहद ही जोखिम भरा है। लेकिन, फिर भी वो देश के ख‍ातिर अपनी अग्रिम चौकियों से हटने को तैयार नहीं हैं। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अभी सोमवार को ही नार्थ कश्‍मीर में भारी एवलांच आया था। जिसमें पांच जवान लापता हो गए थे।

Advertisement

जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरश्‍ेान चलाया जा रहा है। ये एवलांच फॉरवर्ड पोस्ट पर ही आया था। ये एवलांच सोमवार को गुरेज सेक्‍टर के मणिपोस्‍ट में आया। जिसमें तीन जवान लापता हुए। इसी तरह कुपवाडा में भी एवलांच में 20 डोगरा रेजीमेंट के दो जवान एवलांच के बाद से लापता हैं। सभी की तलाश की जा रही है। जहां एक ओर देश की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्‍तानी आतंकियों के घुसपैठ का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने कश्‍मीर के कई इलाकों में तूफान की चेतावनी जारी की है। हालांकि आर्मी के जवान सरहद को खतरे में नहीं डाल सकते। इसलिए अग्रिम चौकियों को खाली नहीं किया जा रहा है। लेकिन, इतना जरूर है कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उन्‍हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट जरूर करने को कहा गया है। ताकि पोस्‍ट भी खाली ना रहे और जवान भी सुरक्षित रहें।

Advertisement

दरअसल, कश्‍मीर में हर साल जब जब बर्फबारी होती है घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है। आतंकियों बर्फ की सफेद चादर का फायदा उठाकर कश्‍मीर की दहलीज में दाखिल होने की कोशिश करते हैं। ये मौसम आतंकियों के लिए सबसे मुफीद माना जाता है। लेकिन, इंडियन आर्मी के जवान आतंकियों के हर मंसूबों से वाकिफ हैं। इसलिए वो भी पूरी तरह सतर्क रहते हैं। इस बीच खुफिया विभाग को ये भी जानकारी मिली है कि अभी हाल ही में मुजफ्फराबाद में पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों और आतंकी संगठनों के प्रमुख कमांडरों के बीच गुप्‍त मीटिंग भी हुई थी। इस मीटिंग में कश्‍मीर में घुसपैठ को लेकर रणनीति बनाई गई थी। बताया जा रहा है पाक फौज के कुछ खास अफसरों को आतंकियों की घुसपैठ कराने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।