पाकिस्‍तानी आतंकियों ने ‘चौकसी’ को दिया ‘चकमा’, कश्मीर में हो चुकी है भारी घुसपैठ

कश्‍मीर में बर्फबारी और पाक सेना की फायरिंग का फायदा उठाकर पाकिस्‍तानी आतंकियों ने घाटी में घुसपैठ कर ली है। जिसका खुलासा नए वीडियो से हुआ।

New Delhi Feb 17 : पाकिस्‍तानी फौज आए दिन और बेवक्‍त नियंत्रण रेखा पर फायरिंग करती रहती है। लेकिन, उसकी हर फायरिंग का कोई ना कोई मंसूबा होता है। पाक फौज पाकिस्‍तानी आतंकियों की घाटी में घुसपैठ कराने के मंसूबे में कामयाब हो गई है। करीब 25 आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर कश्‍मीर की दहलीज में आ गए हैं। जाहिर है ऐसे में कश्‍मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा होना तय है। दरअसल, पाकिस्‍तानी आतंकियों की घुसपैठ का खुलासा एक वीडियो से हुआ है। दावा किया जा रहा है कि आतंकियों का ये वीडियो इसी बर्फबारी का है। जिसका फायदा उठाकर वो कश्‍मीर में दाखिल हुए हैं। हालांकि वीडियो नया है या पुराना इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आर्मी के साइबर एक्‍सपर्ट भी इस वीडियो की जांच कर रहे हैं। हालांकि हाल के दिनों में कश्‍मीर में आतंकी वारदातों में अचानक से तेजी आई है। इन सारी बातों को ध्‍यान में रखते हुए इस वीडियो को सिरे से खारिज भी नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

दो मिनट बीस सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि करीब 25 आतंकी जो कि हथियारों से लैस है वो पहाड़ों पर आगे बढ़ रहे हैं। जिस इलाके से ये लोग गुजर रहे हैं वहां पर भारी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों पर इतनी बर्फ है कि इनके पैर घुटने तक बर्फ में धंस जा रहे हैं। इस वीडियो ये आतंकी पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। इसके बाद कुछ दूर चलकर सभी एक जगह पर बैठ जाते हैं और अपने जूतों में घुसी हुई बर्फ को निकालने लगते हैं। जहां कुछ जगहों पर ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी आतंकियों का ये काफिला हिजबुल मुजाहिद्दीन का है। वहीं कुछ दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में दिखने वाले आतंकी जैश-ए-मोहम्‍मद के हैं। एलओसी से घुसपैठ का ये वीडियो सामने आने के बाद कश्‍मीर में मौजूद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। आर्मी ने घाटी के भीतर अपना खुफिया नेटवर्क में भी और ज्‍यादा सक्रिय कर दिया है।

Advertisement

इंडियन आर्मी के सूत्रों का कहना है कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की गुंजाइश काफी कम है। फिर भी हो सकता है कि बर्फबारी और पाकिस्‍तानी फायरिंग की आड़ में ये पाकिस्‍तानी आतंकी घाटी में दाखिल हो गए हों। माना जा रहा है कि ये वीडियो साउथ कश्‍मीर में कहीं का हो सकता है। हालांकि अभी दो दिन पहले ही इंडियन आर्मी की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने कहा था कि पाक अधिकृत कश्‍मीर के लांचिंग पैड पर इस वक्‍त तीन सौ से ज्‍यादा आतंकी मौजूद हैं। जो कश्‍मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। इस वीडियो के सामने आने से ये शक और गहरा गया है कि हो ना हो पाकिस्‍तानी आतंकियों ने कश्‍मीर में घुसपैठ कर ली है। क्‍योंकि हाल के दिनों में आर्मी कैंप और सीआरपीएफ कैंपों पर हमले की वारदातों में भी इजाफा हुआ है।

Advertisement

अभी पिछले शनिवार को ही जम्‍मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर फिदायीन आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में छह जवान शहीद हो गए थे। जबकि तीनों आतंकी मारे गए थे। सुंजवान का ये ऑपरेशन चल ही रहा था कि उधर, श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था। हालांकि बाद में उन्‍हें एक खाली बिल्डि़ंग में घेर लिया गया था और 24 घंटे चले ऑपरेशन के बाद मार गिराया गया था। इसके बाद भी कश्‍मीर में सीआरपीएफ के कुछ कैंपों पर हमला हो चुका है। हमला करने वाले आतंकी पाकिस्‍तानी ही बताए जा रहे हैं। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि वीडियो में दिख रहे पाकिस्‍तानी आतंकियों के हमले आने वाले दिनों में और तेज हों। भारतीय फौज को इन आतंकियों का माकूल जवाब देना होगा। नहीं तो ये लोग कश्‍मीर और दूसरे राज्‍यों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। क्‍योंकि आतंकियों ने कश्‍मीर से आगे बढ़कर जम्‍मू तक तो अपनी पहुंच बना ही ली है।