तेज प्रताप तलाक मामले में नया मोड़, अब ‘तेज प्रताप’ ने ली मामला सुलझाने की जिम्मेदारी

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को समझाने की जिम्मेदारी लालू के सबसे छोटे दामाद तेज प्रताप यादव को सौंपा गया है।

New Delhi, Nov 22 : पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने का फैसला लेने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हफ्तों से अपने घर से दूर हैं, वो मथुरा-वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं, परिवार के लोग उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हैं, उन्होने घर वालों से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वो आंगन में कदम तभी रखेंगे, जब उनके तलाक की बात मान ली जाएगी, अब लालू परिवार के एक शख्स ने उन्हें समझाने की जिम्मेदारी संभाली है, इस शख्स का नाम है तेज प्रताप यादव।

Advertisement

तेज को समझाएंगे जीजा तेज प्रताप यादव
जी हां, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को समझाने की जिम्मेदारी लालू के सबसे छोटे दामाद तेज प्रताप यादव को सौंपा गया है, इससे पहले तेजस्वी से लेकर लालू-राबड़ी तक तेज को समझाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सब नाकाम रहे हैं, तेज ना तो घर लौटने को तैयार हैं और ना ही पत्नी ऐश्वर्या के साथ सुलह करने को, ऐसे में मैनपुरी सांसद को लालू परिवार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वो मामले को सुलझा लेंगे, और तेज के साथ पटना लौटेंगे।

Advertisement

मां से होनी थी मुलाकात
मां राबड़ी देवी ने दिल्ली में तेज प्रताप से मुलाकात के कयास लगाये जा रहे थे, कहा जा रहा था कि मां से मिलने के बाद शायद बेटा पिघल जाए और वापस घर लौट जाए, लेकिन पटना लौटकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सिर्फ इतना कहा कि उनका बड़ा बेटा जल्द ही घर वापस आएगा, दावा तो ये भी किया जा रहा है कि 23 नवंबर को प्रयागराज में स्नान के बाद लालू के बड़े बेटे वापस घर लौट जाएंगे।

Advertisement

सपा सांसद समझाने में जुटे
आपको बता दें तेज प्रताप यादव लालू की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी के पति हैं, उनकी तेज प्रताप से अच्छी बनती है, दोनों हमउम्र भी हैं, इसी वजह से परिवार के लोगों ने सपा सांसद को उन्हें समझाने की जिम्मेदारी सौंपी है, वो लगातार पूर्व मंत्री को समझाने में लगे हुए हैं, आपको बता दें कि तेज प्रताप और राज लक्ष्मी की शादी साल 2015 में हुई थी, तेज प्रताप मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पोते हैं और मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं।

तलाक की अर्जी पर सुनवाई
मालूम हो कि पिछले महीने पटना के सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप पिता लालू से मिलने के लिये रांची चले गये थे, तब से वो वापस पटना नहीं लौटे थे, उनके घर वाले उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लालू परिवार चाहता है कि तेज प्रताप पत्नी से सुलह कर लें, लेकिन तेज अपनी बात पर अड़े हुए हैं, दोनों की शादी इसी साल मई महीने में हुई थी।