बढती जा रही है नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें, साथियों ने खोला मोर्चा, ये है इनसाइड स्टोरी

हैदराबाद में सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का मजाक उड़ा था।

New Delhi, Dec 03 : क्रिकेटर से राजनेता बनें नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसा था, अब पंजाब सरकार के कई मंत्रियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, मंत्री का कहना है कि सिद्धू को अपने बयान के लिये सीएम से माफी मांगनी चाहिये, उन्हें बड़ों का सम्मान करना सीखना चाहिये, इस बीच सिद्धू की पत्नी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, बयान को संदर्भ से अलग करके पेश किया गया।

Advertisement

मंत्रियों ने खोला मोर्चा
पंजाब सरकार में तीन मंत्रियों राजिंदर सिंह बाजवा, सुखविंदर सिंह सरकारिया, और राणा गुरमीत सिंह सोढी ने सिद्धू का इस्तीफा मांगा था, रविवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने सिद्धू के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और अवांछित कहा था, उन्होने कहा कि सिद्धू ने सीएम के बारे में जो कुछ भी कहा, वो दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें ऐसी बात नहीं कहनी चाहिये, अमरिंदर सिंह भारतीय सेना में थे और 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान बतौर कैप्टन उन्होने अपनी सेवाएं दी थी।

Advertisement

कैप्टन हमारे नेता
अरुणा चौधरी ने बोलते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह हमारे निर्विवाद नेता है, वो प्रदेश में पार्टी और सरकार के कैप्टन है, पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाया गया था, उनकी अगुवाई में पार्टी सत्ता में लौटी, उसी तरह राहुल गांधी पूरी कांग्रेस के कैप्टन हैं, इस तथ्य में कहीं कोई विवाद नहीं है, लेकिन सिद्धू ने जो कैप्टन साहब के लिये कहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Advertisement

सिद्धू ने उड़ाया था मजाक
आपको बता दें कि हैदराबाद में सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का मजाक उड़ा था, जब उनसे करतारपुर कॉरिडोर में कैप्टन के मना करने के बावजूद वहां जाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होने कहा कि राहुल गांधी मेरे कैप्टन है, उनके कहने पर मैं पाक गया, राहुल गांधी कैप्टन के भी कैप्टन है, सिद्धू के इस बयान के बाद उनके साथी मंत्री ही उन पर पिल पड़े हैं, और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

सिद्धू ने दी सफाई
सिद्धू ने ट्वीट कर मामले में सफाई दी है, कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, इसलिये तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने से पहले उन्हें सही कर लें, राहुल गांधी जी ने मुझे पाक जाने के लिये कभी नहीं कहा, पूरी दुनिया जानती है कि मैं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के निजी न्योते पर पाकिस्तान गया था।