एक्जिट पोल देख दुविधा में पड़ी बीजेपी-कांग्रेस, जानिये कौन न्यूज चैनल क्या दावा कर रहा

एक्जिट पोल के इन अनुमानित नतीजों ने वोटरों को पूरी तरह से उलझा दिया है, क्योंकि हर कोई दूसरे से अलग नतीजे दिखा रहा है।

New Delhi, Dec 08 : राजस्थान और तेलंगाना में मतदान के बाद गुरुवार को एमपी, छत्तीसगढ समेत पांच विधानसभा चुनाव का लंबा सिलसिला खत्म हो गया, नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे, उससे पहले एक्जिट पोल में तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं, अलग-अलग कंपनियों के सर्वे भी मतदाताओं के वोट की तरह बिल्कुल अलग है, वे वोटरों को उलझा रहे हैं, कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहेगी, या फिर कांग्रेस की वापसी होगी।

Advertisement

मध्य प्रदेश एक्जिट पोल
आजतक एक्सिस माय इंडिया
कांग्रेस- 104-122 सीट, बीजेपी – 102- 120 सीट
रिपब्लिक- सी वोटर
कांग्रेस – 110- 126 सीट, बीजेपी 90-106 सीट

Advertisement

टाइम्स नाऊ- सीएनएक्स
बीजेपी -126, कांग्रेस -89, बीएसपी -06 और अन्य
न्यूज -24 पेस मीडिया
बीजेपी – 98-108 सीटें, कांग्रेस 110-120 सीटें और अन्य 10-14 सीटें

Advertisement

इंडिया न्यूज -नेता
बीजेपी – 106, कांग्रेस 112 और अन्य – 12 सीटें
एबीपी -नील्सन सर्वे
बीजेपी 94, कांग्रेस – 126, बीएसपी -06 और अन्य 04

एक्जिट पोल के इन अनुमानित नतीजों ने वोटरों को पूरी तरह से उलझा दिया है, क्योंकि हर कोई दूसरे से अलग नतीजे दिखा रहा है, यानी अब 11 दिसंबर का इंतजार किया जा रहा है, जब प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा, क्योंकि जनता जनार्दन ने ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद कर दी है।