अग्नि-5 का सफल परीक्षण, चीन-पाक छोड़िये, इसकी मारक क्षमता से यूरोप भी होगा जद में

अग्नि- 5 : इस मिसाइल का सातवें परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया गया है, 17.5 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी, 50 टन वजन की ये मिसाइल डेढ टन विस्फोटक ढोने की ताकत रखता है।

New Delhi, Dec 23 : भारत ने आज ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया, आपको बता दें कि ये मिसाइल 5 हजार किमी की दूरी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम हैं, डिफेंस एक्सपर्ट के अनुसार सतह से सतह पर मार करने वाली देश में विकसित इस मिसाइल का ये सातवां परीक्षण है।

Advertisement

अग्नि-5 की क्षमता
अग्नि-5 तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है, जो 17 मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी है, 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने की ये क्षमता रखता है, डिफेंस एक्सपर्ट्स के अनुसार इस सीरीज की अन्य मिसाइलों के उलट अग्नि-5 मार्ग और दिशा-निर्देशन, विस्फोटक ले जाने वाले शीर्ष हिस्से और इंजन के लिहाज से सबसे उन्नत है।

Advertisement

प्रायोगिक परीक्षण
रक्षा सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि अग्नि-5 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण आज सुबह 8.30 बजे ओडिशा तट से डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर लांचपैड नंबर-4 से परीक्षण किया गया, प्रक्षेपण के बाद ये मिसाइल सीधे आकाश में उड़ान भरने लगा, इस दौरान अनेक मानदंड का अध्ययन किया गया।

Advertisement

सफल परीक्षण
इस मिसाइल का सातवें परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया गया है, 17.5 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी, 50 टन वजन की ये मिसाइल डेढ टन विस्फोटक ढोने की ताकत रखता है, इसकी गति ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा है, ये 5 से 8 हजार किमी तक मार करने की क्षमता रखता है।

लक्ष्य बिंदु को सटीकता से भेदने के लिये डिजाइन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों के अनुसार इस मिसाइल को लक्ष्य बिंदु को सटीकता से भेदने के लिये डिजाइन किया गया है, ये मिसाइल उसमें लगे हुए कंप्यूटर से निर्देशित होता है, इससे पहले अग्नि-5 का परीक्षण साल 2012, दूसरी परीक्षण 2013, तीसरा 2015, चौथा 2016, पांचवां जनवरी 2018, छठा जून 2018 और सातवां आज किया गया है।