2 मिनट में जानिये, मोदी सरकार के बजट से आपको भी मिलेगा बड़ा फायदा

लाइव वीडियो देखने के लिये नीचे जाएं
संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं।

New Delhi, Feb  01 : संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं, परंपरा के अनुसार चुनावी साल में जीतकर आने वाली सरकार पूर्ण बजट पेश करती है, इसलिये अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है। पीयूष गोयल के भाषण की खास बातें

Advertisement

वित्तमंत्री के भाषण की खास बातें
लोकसभा में शुरू हुई पीयूष गोयल की स्पीच
महंगाई को डबल डिजिट से नीचे लेकर आए- गोयल
हमारी सरकार ने वित्तीय घाटा कम किया- गोयल
सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ का निवेश किया- गोयल
गांधीजी को श्रद्धांजलि के तौर पर स्वच्छ भारत चलाया
भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई, पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई
गांव के लोगों को शहरों जैसी सुविधा पर जोर
लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है
हम किसी को भूखा नहीं सोने देंगे, लोगों की जिंदगी सुधारने पर जोर

Advertisement

LED बल्ब से 50 हजार करोड़ की बिजली का बिल बचेगा
आयुष्मान योजना में 50 करोड़ का इलाज हुआ
2014 के बाद 14 एम्स का फैसला, देश में 21 एम्स काम कर रहे
दवाइयों की कीमत कम होने से गरीबों को सबसे ज्यादा फायदा
गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए 2018-19 में 1,70,000 करोड़ व्यय किया
कृषि सिकुड़ रही है, इसलिए आय कम हुई
गरीबों के लिए भी 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई
किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान योजना।
किसानों के कल्याण के लिए और उनकी आय दोगुनी करने के लिए, सभी 22 फसलों के उत्पादन लागत में एमएसपी को 1.5 गुना बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।
22 फसलों का MSP बढ़ाया गया।

Advertisement

12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। 1 दिसंबर 2018 से किसानों के खाते में डाले जाएंगे पैसे।
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 75000 करोड़ का पैकेज।
मनरेगा के लिए 2019-20 में 60,000 करोड़ का आवंटन।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए मौजूदा वर्ष में 750 करोड़ तक का आवंटन
आपदा में फसल खराब होने पर ब्याज में 5% की छूट
सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे
मार्च 2019 तक देश के सभी घरों में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी
21 हजार वाले मजदूरों को बोनस 7000 रुपए
नए भारत के लिए प्रभावी कदम उठाए
TDS की सीमा 40,000 रुपए तक हुई
स्डैंडर्ड डिटक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया
लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
एफडी के ब्याज पर 40 हजार तक कोई टैक्स नहीं
निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं
टैक्स में छूट 5 लाख तक

सभी टैक्सपेयर को धन्यवाद
स्वस्थ भारत 2030 विजन का हिस्सा
आगामी वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा 3.4%
बजट 2019: आधुनिक औद्योगिक तकनीकों का उपयोग
हर नागरिक बने डिजिटल
Budget Live: 2022 तक पूर्ण स्वदेश उपग्रह भेजेंगे
2030 तक नदियों को साफ करने का लक्ष्य
परिवहन क्रांति में दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत
अगले 10 साल में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था
काले धन पर उठाए कदम
नोटबंदी से देश को फायदा हुआ
जनवरी में 1 लाख करोड़ से ज्यादा GST वसूली
घर खरीदने पर GST घटाने पर फैसला विचाराधीन
GST में कटौती करके टैक्स में 80000 करोड़ की राहत
कर को कम करने में उठाए गए कदम, मध्यम वर्ग के नागरिकों को लाभ
2 साल में सारे टैक्स की जांच डिजिटल होगी
अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल विलेज बनाएंगे
5 साल में जन धन योजना के तहत 34 करोड़ खाते खुले
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए आवंटन बढ़ाकर 58,166 करोड़ रुपए
बजट 2019: 12 लाख करोड़ टैक्स जमा हुआ
आधार योजना से सीधे गरीबों तक पहुंच रहा धन
पिछले 5 साल में मोबाइल डेटा का उपयोग 10% बढ़ा है
पशु पालकों और मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण पर 2% की ब्याज सब्सिडी

https://youtu.be/4IJQnFq4Sm4