मोदी सरकार ने किसानों के लिये खोल दिया खजाना, जानिये किन्हें और कैसे मिलेगा फायदा

तीन प्रदेश गंवाने के बाद माना जा रहा था कि किसानों की इन तीनों विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका रही, सरकार अब किसानों को लेकर बड़े ऐलान कर रही है।

New Delhi, Feb 01 : केन्द्र की मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में किसानों के लिये खजाना खोल दिया है, सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत कर रहे हैं, इस योजना का फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा। तीन प्रदेश गंवाने के बाद माना जा रहा था कि किसानों की इन तीनों विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका रही, सरकार अब किसानों को लेकर बड़े ऐलान कर रही है, आइये आपको बताते हैं कि आखिर इन योजनाओं को लाभ किसे और कैसे मिलेगा।

Advertisement

योजना की खास बातें
मोदी सरकार ने फसलों की एमएसपी लागत डेढ गुना कर ने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी के तहत 2 हेक्टेयर तक के जमीन वाले किसान

Advertisement

Advertisement

को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे।

ये पैसे किसानों के खाते में 3 किश्तों में भेजे जाएंगे।
इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा
1 दिसंबर 2018 से ये योजना पूरे देश में लागू होगा

सरकार ने किसान निधि के लिये 75 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है।
पहली किश्त अगले महीने 31 मार्च तक किसानों के खाते में डाल दी जाएगी।