रवीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर पर मारा ताना, तो मंच से मिला झन्नाटेदार जबाव, हो गई बोलती बंद

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
रवीश कुमार द्वारा फैक्स वाले तंज पर सत्यपाल मलिक ने भी जवाब देते दिया, जैसे ही उन्होने माइक संभाली, चीन की एक कहावत सुनाकर इशारे में सवाल उठाने वाले को नासमझ बताया।

New Delhi, Feb 12 : पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा प्रदेश की विधानसभा भंग किया गया था, तब खूब हायतौबा मची थी, 21 नवंबर को पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन ने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया था, लेकिन गवर्नर ने विधानसभा भंग कर दिया, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया था, राज्यपाल पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि गवर्नर ने उनके सरकार बनाने के दावे को लेकर ना तो फोन कॉल्स का जवाब दिया और ना ही फैक्स का, इस पर चर्चित पत्रकार रवीश कुमार ने भी सत्यपाल मलिक पर ताना मारा था, जिसका जवाब उन्होने मंच से ही दे दिया।

Advertisement

गवर्नर के सामने रवीश ने मारा ताना
एमरी के ग्वालियर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम में पत्रकार रवीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर पर ताना मारते हुए कहा था कि छात्रों को ऐसी फैक्स मशीन बनानी चाहिये, जो शाम 7 बजे के बाद भी काम करें, जब रवीश बोल रहे थे, तो सत्यपाल मलिक भी वहां मौजूद थे।

Advertisement

गवर्नर ने दिया जवाब
रवीश कुमार द्वारा फैक्स वाले तंज पर सत्यपाल मलिक ने भी जवाब देते दिया, जैसे ही उन्होने माइक संभाली, चीन की एक कहावत सुनाकर इशारे में सवाल उठाने वाले को नासमझ बताया, उन्होने कहा कि किसी गवर्नर की ये ड्यूटी नहीं है कि छुट्टी के दिन भी वो खुद फैक्स मशीन से मुफ्ती की चिट्ठी आने का इंतजार करता रहे, अगर महबूबा मुफ्ती सरकार बनाने के लिये संजीदा थीं, तो श्रीनगर और जम्मू के बीच कई फ्लाइट भी चलती हैं, किसी को भी भेजा जा सकता था।

Advertisement

रात दो बजे भी फोन उठाता हूं
इसके साथ ही सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर चाहती तो फोन भी कर लेती, मैं तो रात के दो बजे भी फोन उठा लेता हूं, जम्मू-कश्मीर के गवर्नर ने कहा कि व्हाट्सएप्प पर आई हुई शिकायतें भी सरकार के स्तर पर हल करने की कोशिश करता हूं, एक सप्ताह पहले ही महबूबा मुफ्ती ने फोन कर कहा था कि मेरे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, इसके लिये पैसे और पद का लालच दिया जा रहा है।