घुटनों पर आये इमरान खान, पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन को लेकर बड़ा ऐलान, मोदी की  कूटनीतिक  जीत

भारत ने पाक को चौतरफा घेर रखा है, कूटनीतिक स्तर से लेकर फौज के स्तर पर हर कोई पाक की निंदा कर रहा था।

New Delhi, Feb 28 : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है, आज पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होने कहा कि वो युद्ध नहीं चाहते हैं, इसके साथ ही उन्होने संसद में बोलते हुए ये भी ऐलान किया, कि विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा किया जाएगा, कल उऩ्हें पाक सीमा से भारतीय फौज के हवाले किया जाएगा।

Advertisement

संसद में इमरान ने किया ऐलान
आपको बता दें कि भारत ने पाक को चौतरफा घेर रखा है, कूटनीतिक स्तर से लेकर फौज के स्तर पर हर कोई पाक की निंदा कर रहा था, एक ओर तो पाक शांति का ढोंग कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर आतंकवाद पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, अब इमरान ने नया संदेश देने की कोशिश की है, एक्सपर्ट इसे पाक के घुटने पर आना मान रहे हैं।

Advertisement

बिना शर्त वापस करो
आपको बता दें कि भारत ने पाक उच्चायुक्त से कहा था कि अभिनंदन को तत्काल और बिना शर्त रिहा करें, न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा था, कि अगर पाक अभिनंदन की रिहाई के सौदेबाजी की उम्मीद कर रहा है, तो ये उसकी बहुत बड़ी भूल है, तब पाक ने कहा था कि अगर भारत सीमा पर तनाव कम करने को तैयार है, तो रिहाई पर विचार किया जा सकता है।

Advertisement

पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस
मालूम हो कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाक सेना आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन कर रही है, ऐसा लग रहा है कि जैश के सरगना मसूद अजहर को पनाह दे रही है, शाम 5 बजे भारत की तीनों सेनाएं ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस करेगी, मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक उन्हें यकीन है, कि पाक की हवाई घुसपैठ सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिये थे।

तीन विमानों ने की थी घुसपैठ
बुधवार को पाक वायुसेना की तीन विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ किया था, जहां करीब तीन मिनट तक वो रहे, सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की कोशिश की गई, हालांकि पाक वायुसेना का कहना है कि उन्होने किसी पर हमले के लिये लड़ाकू विमान नहीं निकाले थे, बल्कि अपने शक्ति प्रदर्शन के लिये ऐसा किया था।