यूपी के नेताओं की संपत्ति काफी तेजी से बढी, राहुल गांधी की 17  गुना, तो मुलायम सिंह यादव की इतनी बढी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साल 2004 में जब पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो उन्होने अपनी संपत्ति 55.38 रुपये घोषित की थी।

New Delhi, Mar 03 : यूपी के सभी राजनीतिक दलों से चुने गये नेताओं की संपत्ति में तेजी से बढोतरी हो रही है, बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। ये दावा हम नहीं बल्कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में किया गया है। इसमें कहा गया है कि बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों में से 21 से 42 फीसदी का आपराधिक रिकॉर्ड है।

Advertisement

कई जनप्रतिनिधियों ने नहीं दी पैन की जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक 2004 से 2017 के बीच यूपी के सांसदों और विधायकों की प्रॉपर्टी में औसत इजाफा करीब 6 करोड़ रुपये का हुआ है, 31 निर्दलीय और अन्य विधायकों की प्रॉपर्टी में औसतन 7.74 करोड़ रुपये की बढोतरी हुई, साल 2007 में बसपा विधायक मुख्तार अब्बास नकवी कि संपत्ति करीब 82 लाख रुपये थे, जो 2017 में 21.88 करोड़ रुपये हो गई।

Advertisement

किसकी कितनी बढी संपत्ति
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साल 2004 में जब पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो उन्होने अपनी संपत्ति 55.38 रुपये घोषित की थी, जो कि 2014 में बढकर 9.40 करोड़ रुपये हो गई, 10 सालों में उनकी संपत्ति में 8.84 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। तो उनकी मां सोनिया गांधी की संपत्ति में 8.43 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

Advertisement

मुलायम सिंह यादव की संपत्ति
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की संपत्ति साल 2004 में 1.15 करोड़ रुपये थी, जो कि दस साल में बढकर 2014 में 15.96 करोड़ रुपये हो गई है। केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मेनका गांधी की संपत्ति भी तेजी से बढी है, वो 37 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

1443 नेताओं के खिलाफ आपराधिक केस
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक साल 204 लोकसभा चुनाव से लेकर 2017 यूपी विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में कुल 19971 प्रत्याशियों में से 1443 ने इलेक्शन कमीशन को दिये हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इन प्रत्याशियों में से करीब 23 फीसदी ने ये भी जानकारी दी है कि उनके खिलाफ संगीन जुर्म के मामले दर्ज हैं।