सब एयर स्ट्राइक में बिजी रहे, राहुल-केजरीवाल ने कर दिया खेल, मिलकर रोकेंगे मोदी का रथ

कांग्रेस विरोध के साथ ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था, अब उसी के साथ गठबंधन होने जा रहा हैं।

New Delhi, Mar 05 : लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी का रथ रोकने के लिये राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी और केजरीवाल के बीच गठबंधन लगभग तय हो चुका है, एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि एक सीट अन्य के लिये छोड़ी जाएदी, आपको बता दें कि दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं, पिछली बार बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए सातों सीटें जीत ली थी।

Advertisement

राहुल गांधी की बैठक
मालूम हो कि कांग्रेस विरोध के साथ ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था, अब उसी के साथ गठबंधन होने जा रहा हैं, कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने खुलकर बयान दिया था कि कांग्रेस को कह-कहकर थक गये, लेकिन कांग्रेस ने बातचीत नहीं की, गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस की बैठक बुलाई है, कहा जा रहा है कि इसकी घोषणा अगले कुछ घंटों में की जा सकती है।

Advertisement

शत्रुध्न सिन्हा हो सकते हैं उम्मीदवार
खास बात ये है कि कांग्रेस से जब गठबंधन की बात नहीं बनी, तो आम आदमी पार्टी ने अकेले ही दिल्ली के 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये थे, एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सातवें सीट से यशवंत सिन्हा या शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हो सकते हैं, हालांकि शॉटगन पटना साहिब से ही चुनाव लड़ने पर अड़े हैं, कहा जा रहा है कि वो पटना साहिब के साथ-साथ दिल्ली के एक सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

Advertisement

कांग्रेस तैयार नहीं
दरअसल आम आदमी पार्टी पहले ज्यादा सीटें मांग रही थी, इसी वजह से कांग्रेस तैयार नहीं थी, इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस के नेता भी केजरीवाल के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे, इसी वजह से केजरीवाल के लचीला रवैया के बावजूद कांग्रेस उन्हें तरजीह नहीं दे रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत शुरु हो गई है।

क्या होगा समीकरण
कहा जा रहा है कि तीन कांग्रेस और तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, जबकि सातवें सीट पर यशवंत सिन्हा या शत्रुघ्न सिन्हा में से एक साझा उम्मीदवार होंगे, हालांकि इसकी औपचारिक ऐलान नहीं की गई है, केजरीवाल ने खुद यशवंत सिन्हा और शॉटगन को दिल्ली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था।