दूसरे वनडे में विराट कोहली ने रचा इतिहास, आजतक कोई नहीं कर सका ऐसा

नागपुर में खेलते हुए एक ओर से जब टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, तो दूसरे छोर पर विराट कोहली (120  गेंद में 116 रन) आसानी से रन बना रहे थे।

New Delhi, Mar 05 : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रच दिया, विराट कोहली ने वनडे में अपना 40वां शतक पूरा किया, इसके साथ ही बतौर कप्तान उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 159 पारियों में ही 9000 रन ठोंक दिये, जो कि विश्व रिकॉर्ड है, विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 9000 रन बनाने वाले 6 क्रिकेटर हैं।

Advertisement

40 वां शतक
नागपुर में खेलते हुए एक ओर से जब टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, तो दूसरे छोर पर विराट कोहली (120  गेंद में 116 रन) आसानी से रन बना रहे थे, उन्होने कंगारुओं के खिलाफ अपना 40वां वनडे शतक बनाया, इसके साथ ही कई और कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।

Advertisement

बतौर कप्तान 9000 रन
विराट ने 22वां रन बनाया, बतौर कप्तान 9000 रन पूरे कर लिये, विराट सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले कप्तान बन गये हैं, उन्होने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे किया, पोटिंग ने 204 पारियों में ऐसा कारनामा किया था, जबकि विराट ने सिर्फ 159 पारी में ही 9000 रन ठोंक दिये।

Advertisement

250 पर ऑलआउट
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 251 रनों का लक्ष्य दिया है, विराट के अलावा ऑलराउंडर विजय शंकर ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होने 41 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सके, धोनी और रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके।