शरद पवार नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, फिर एक बार बड़ा दांव खेल गये भाउ, ये है इनसाइड स्टोरी

शरद पवार के चुनाव मैदान से हटने की मुख्य वजह माढा में एनसीपी के भीतर अंतर्विरोध और परिवार की अंतर्कलह वजह माना जा रहा है।

New Delhi, Mar 12 :  देश में आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है, सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया, मराठा क्षत्रप कहे जाने वाले पवार ने अपनी घोषणा से सबको चौंका दिया, आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही उन्होने कहा था कि सोलापुर जिले के माढा सीट से वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, अब पवार के इस यू-टर्न के पीछे कई सियासी राज छिपे हुए हैं।

Advertisement

क्या है वजह
शरद पवार के चुनाव मैदान से हटने की मुख्य वजह माढा में एनसीपी के भीतर अंतर्विरोध और परिवार की अंतर्कलह वजह माना जा रहा है, शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच अंदरखाने टकराव चल रहा है, कहा जा रहा है कि अजित पवार अपने बेटे पार्थ पवार को मावल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं, लेकिन शरद पवार पहले ही घोषणा कर चुके हैं, पवार परिवार से सिर्फ दो सदस्य उनकी बेटी सुप्रिया सुले बारामती से और वो खुद माढा से चुनाव लड़ेंगे।

Advertisement

अजित अपने बेटे को लड़ाना चाहते हैं चुनाव
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि अगर सभी सीटों पर उनके परिवार के ही लोग चुनाव लड़ेंगे, तो कार्यकर्ताओं को मौका कब मिलेगा, हालांकि इसके बावजूद अजित पवार चाचा शरद पवार पर बेटे के टिकट के लिये दबाव बना रहे हैं, मंगलवार को बारामती में एक बार फिर अजित पवार ने चाचा पर दबाया बनाया, तो उन्होने खुद को ही चुनाव से अलग कर लिया

Advertisement

नई पीढी को मौका
मुद्दा माढा और मावल लोकसभा सीट पर उत्पन्न असंतोष और अंतर्विरोध को खत्म करने का है, लेकिन जब शरद पवार इसमें सफल नहीं हुए, तो उन्होने खुद ही चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया, पवार ने कहा कि मैंने अब तक 14 चुनाव लड़ें हैं, कभी पीछे नहीं हटा, इस बार भी मैं कार्यकर्ताओं के आग्रह पर माढा से चुनाव लड़ने को तैयार था, लेकिन पार्टी ने अभी तक मेरी उम्मीदवारी घोषित नहीं की थी, पार्थ की उम्मीदवारी पर हमने परिवार में चर्चा की, मैंने नई पीढी को मौका देने का फैसला लिया है।

बीजेपी की पहली जीत
शरद पवार के अचानक पीछे हटने के फैसले को बीजेपी नेता और प्रदेश के सीएम देवेन्द्र फडण्वीस ने बीजेपी की पहली जीत बताया है, उन्होने कहा कि देश में मोदी के पक्ष में वातावरण है, मोदी जी ने भी कहा था कि शरद पवार हवा का रुख भांप लेते हैं, लगता है, उन्होने हवा का रुख भांपकर ही चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है।