कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, राज बब्बर की सीट बदली, तो संजय दत्त की बहन को भी टिकट

कांग्रेस ने यूपी के लिये अपने दो दिग्गजों को उतारा है, खासकर प्रियंका गांधी के नाम की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है।

New Delhi, Mar 14 : कांग्रेस ने बुधवार शाम लोकसभा चुनाव के लिये दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस बार 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गया हैं, यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर इस बार मुरादाबाद से चुनाव लड़ेंगे, तो हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुई सावित्री बाई फुले को बहराइच से उम्मीदवार बनाया गया है, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, लेकिन अब पार्टी ने उन्हें भी मना लिया है, वो दत्त परिवार की पारंपरिक सीट नॉर्थ सेंट्रल मुंबई से चुनावी ताल ठोकेंगी।

Advertisement

21 उम्मीदवारों के नाम घोषित
1. नागपुर- (महाराष्ट्र)- नाना पटोल
2. गढचिरौली-चिमूर (एसटी) – (महाराष्ट्र)- डॉ. नामदेव दल्लूजी उसेंडी
3. नॉर्थ सेंट्रल मुंबई- (महाराष्ट्र)- प्रिया दत्त
4. साउथ मुंबई – (महाराष्ट्र) – मिलिंद मुरली देवड़ा
5. सोलापुर (एससी)- (महाराष्ट्र)- सुशील कुमार शिंदे
6. नगीना (एससी)- (यूपी)- ओमवती जाटव
7. मुरादाबाद – (यूपी) – राज बब्बर
8. लखीमपुर खीरी – (यूपी) – जफर अली नकवी
9. सीतापुर – (यूपी)- कैसर जहां
10. मिस्त्रिख (एससी)- (यूपी)- मंजरी राही
11. मोहनलाल गंज (एससी)- (यूपी)- रामशंकर भार्गव
12. सुल्तानपुर- (यूपी)- डॉ. संजय सिंह
13. प्रतापगढ – (यूपी)- रत्ना सिंह
14. कानपुर – (यूपी) – श्रीप्रकाश जायसवाल
15. फतेहपुर- (यूपी)- राकेश सचान
16. बहराइच (एससी)- (यूपी)- सावित्री बाई फुले
17. संतकबीर नगर (यूपी)- परवेज खान
18. बांसगांव (एससी) (यूपी)- कुश सौरव
19. लालगंज (एससी) (यूपी)- पंकज मोहन सोनकर
20. मिर्जापुर (यूपी)- ललितेश पति त्रिपाठी
21. रॉबर्ट्सगंज (यूपी)- भगवती प्रसाद चौधरी

Advertisement

दूसरी सूची
आपको बता दें कि इससे पहले 8 मार्च को कांग्रेस ने यूपी की 11 और गुजरात की चार सीटों के लिये उम्मीदवारों का ऐलान किया था, एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दावा कर रहे थे, कि यूपी में महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है, उनके लिये दो सीटें छोड़ी गई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अब एक के बाद एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर अपने मंसूबे जाहिर कर रही है।

Advertisement

त्रिकोणीय होगा मुकाबला
कांग्रेस ने यूपी के लिये अपने दो दिग्गजों को उतारा है, खासकर प्रियंका गांधी के नाम की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है, माना जा रहा है कि सिंधिया और प्रियंका गांधी को यूपी की जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेस का ग्राफ बढेगा, अब यूपी में लड़ाई गठबंधन बनाम बीजेपी ना होकर त्रिकोणीय हो गया है, हालांकि इन दोनों के अपेक्षा कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर है, प्रियंका और सिंधिया संगठन को मजबूत करने में लगे हैं, ताकि लोकसभा चुनाव में दोनों को टक्कर दे सकें।