वीडियो- मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा

आलोचकों ने मेरे लिये जिज्ञासा पैदा की, मेरे लिये लोगों में जिज्ञासा हुई, कि आखिर ये शख्स है कौन, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है- पीएम मोदी

New Delhi, Mar 31 : मैं भी चौकीदार कैंपेन के तहत पीएम मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश के 500 से ज्यादा क्षेत्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे हैं, पीएम के मैं भी चौकीदान अभियान में बीजेपी के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक भी उनसे मुखातिब हो रहे हैं, इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी देश भर के लोग उनसे लाइव जुड़ रहे हैं।

Advertisement

पीएम की बड़ी बातें
देश भर के चौकीदारों को मेरा नमस्कार
आज 500 से ज्यादा स्थानों पर इसी तरह देश के लिये कुछ कर गुजरने वाले करोड़ों लोगों से संवाद करने का मुझे अच्छा मौका मिला है।
2013-14 में जब लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, तो देश के लिये मैं नया था।
आलोचकों ने मेरे लिये जिज्ञासा पैदा की, मेरे लिये लोगों में जिज्ञासा हुई, कि आखिर ये शख्स है कौन, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।
बीजेपी ने मुझे दायित्व दिया, देश के हर कोने में जाने की मुझे नौबत आई।

Advertisement

तब मैंने लोगों से कहा था कि आप भरोसा रखिये, जो दायित्व मुझे सौंप रहे हैं, मतलब आप एक चौकीदार बिठा रहे हैं।
देश के नागरिक टैक्स देते हैं, इस पर देश के गरीबों का हक होता है।
मेरी कोशिश रहेगी कि जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूं, मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा ।

Advertisement

चौकीदारी गांधी जी का सिद्धांत रहा है।
देश की जनता को महाराजाओं की आवश्यकता नही है, हुकुमदारों की जरुरत है।
मुझे इस बात की खुशी है कि चौकीदार का भाव निरंतन विस्तार होता जा रहा है।