बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने वाले कीर्ति आजाद के साथ हो गया खेल, अब बिहार नहीं झारखंड की सियासत करेंगे

जब कीर्ति आजाद ने कांग्रेस ज्वाइन किया था, तो कहा जा रहा था कि वो दरभंगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, लेकिन सीट बंटवारे में ये सीट राजद के खाते में चली गई।

New Delhi, Apr 07 : बीजेपी से निलंबित होने के बाद हाल ही में कांग्रेस का हाथ थामने वाले दरभंगा सांसद कीर्ति आजाद झारखंड के धनबाद से चुनाव लड़ेंगे, पूर्व क्रिकेटर ने आज कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह से मुलाकात की है, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि उन्हें झारखंड से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, आपको बता दें कि फिलहाल कीर्ति बिहार के दरभंगा सीट से सांसद हैं, लेकिन महागठबंधन में ये सीट राजद के खाते में चली गई।

Advertisement

दरभंगा से चुनाव लड़ने की चर्चा
जब कीर्ति आजाद ने कांग्रेस ज्वाइन किया था, तो कहा जा रहा था कि वो दरभंगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, लेकिन सीट बंटवारे में ये सीट राजद के खाते में चली गई, लालू की पार्टी ने इस सीट से अब्दुल बारी सिद्दीकी को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है, जिसके बाद कीर्ति आजाद को वाल्मीकि नगर सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन उन्होने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया।

Advertisement

बीजेपी से निलंबित
आपको बता दें कि कीर्ति आजाद के पिता बिहार के पूर्व सीएम भागवत झा कांग्रेस के स्थापित नेता थे, लेकिन उन्होने अपनी राजनीति बीजेपी के साथ शुरु की, बीजेपी के टिकट पर दरभंगा से सांसद बनें, लेकिन डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर उन्होने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक मंच पर बोलने के लिये 6 साल के लिये निलंबित कर दिया, नाराज कीर्ति ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

Advertisement

बीजेपी पर हमलावर
कांग्रेस में जाने के बाद से कीर्ति लगातार जेटली और बीजेपी के खिलाफ हमलावर हैं, उन्होने निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर का मामला घोषणा पत्र में शामिल कर बीजेपी ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, हिंदू धर्म में दिवंगत आत्मा पर टीका-टिप्पणी संस्कृति के खिलाफ माना जाता है, लेकिन पंडित नेहरु और देश की एकता अखंडता के लिये जान देने वाली इंदिरा-राजीव गांधी पर हमले किये जा रहे हैं, सीमा पर युद्ध नहीं हो रहा, लेकिन जवान शहीद हो रहे हैं।