बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, राम मंदिर से लेकर किसानों के लिये कही ये बात

राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है, आतंकवाद के प्रति किसी तरह की नरमी बर्दाश्त नहीं ।
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे-बीजेपी संकल्प पत्र

New Delhi, Apr 08 : लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने आज संकल्प पत्र जारी किया है, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक 75 संकल्प पूरे करने का लक्ष्य रखा है, आपको बता दें कि बीजेपी के घोषणा पत्र में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से लेकर किसानों की स्थिति सुधारने तक के वादे किये गये हैं, आइये आपको इसकी खास बातें बताते हैं।

Advertisement

राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है, आतंकवाद के प्रति किसी तरह की नरमी बर्दाश्त नहीं ।
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे
अवैध घुसपैठ रोकेंगे
सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल पास कराएंगे, किसी भी प्रदेश की पहचान पर आंच नहीं आने देंगे।
देश की सुरक्षा के साथ हमारी सरकार किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर की सभी संभावनाओं को तलाशेंगे, जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण करेंगे।

Advertisement

किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, पिछले पांच सालों में इस दिशा में आगे बढे हैं।
1 लाख तक का किसान क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिला है, इस पर 5 साल तक कोई ब्याज नहीं लगेगा।
25 लाख करोड़ रुपये अगले पांच साल में ग्रामीण इलाकों के विकास पर खर्च करेंगे।
देश के छोटे दुकानदारों को भी पेंशन सुविधा मिलेगी, जो 60 साल की उम्र के बाद मददगार होगी।
क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करेंगे
मिडिलमैन के माध्यम से जो सब्सिडी लोगों तक पहुंचती थी, उससे 1.10 लाख हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

Advertisement

सिंचाई के जितने भी प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
जमीनों के रिकॉर्ड ऑनलाइन किये जाएंगे।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों की संख्या बढाई जाएगी।
कानूनी कॉलेजों में सीटों की संख्या बढाई जाएगी।
प्रत्येक परिवार को पक्का मकान मिलेगा।
हर घर में शौचालय होगा, अब तक 90 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
सभी घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
नेशनल हाइवे की लंबाई को दोगुना किया जाएगा।