महबूबा मुफ्ती ने लिखा मिट जाओगे हिंदुस्तां वालों, भड़के गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब, करना पड़ा ब्लॉक

भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगा, ना समझोगे, तो मिट जाओगे हिंदुस्तान वालों, तुम्हारी दास्तां तक नहीं होगी दास्तानों में- महबूबा मुफ्ती

New Delhi, Apr 10 : पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ऑर्टिकल 370 पर फिर से एक बार विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज और हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले गौतम गंभीर ने तीखी आपत्ति जाहिर की, दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई, जिसके बाद पीडीपी प्रमुख ने गौतम गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, मालूम हो कि पिछले कुच समय से महबूबा मुफ्ती धारा 370 पर बयानबाजी कर रही हैं।

Advertisement

हिंदुस्तानियों के मिटाने की बात
दिल्ली हाईकोर्ट में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें इनके लोकसभा चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की गई है, इस खबर पर महबूबा मुफ्ती भड़क उठी और उन्होने एक बार फिर ऑर्टिकल 370 पर विवादित बयान दिया है, उन्होने कहा कि आग से खेलना बंद करें, नहीं तो मिट जाएंगे।

Advertisement

आप की तरह धब्बा नहीं
महबूबा मुफ्ती के विवादित ट्वीट में लिखा कि कोर्ट में समय बर्बाद क्यों करना, ऑर्टिकल 370 को हटाने के लिये बीजेपी का इंतजार करें, ये खुद ही चुनाव लड़ने से रोक देगा, क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगा, ना समझोगे, तो मिट जाओगे हिंदुस्तान वालों, तुम्हारी दास्तां तक नहीं होगी दास्तानों में, इस पर गौतम गंभीर ने तीखी आपत्ति जाहिर करते हुए लिखा यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा।

Advertisement

गंभीर को किया ब्लॉक
गौतम गंभीर के ट्वीट के बाद महबूबा ने तंज कसा, उम्मीद करती हूं कि बीजेपी में आपकी राजनीतिक पारी आपके क्रिकेट करियर की तरह बहुत खराब ना हो, इस पर गौती ने जवाब दिया, ओह तो आपने ट्विटर हैंडल को अनब्लॉक कर दिया, आपको जवाब देने में 10 घंटे लग गये, और इस तरह की नीरस तुलना, ये आपके व्यक्तित्व की गहराई की कमी को दर्शाता है, फिर महबूबा ने गंभीर की मानसिक सेहत पर चिंता जाहिर करते हुए उन्हें ब्लॉक करने की बात कही, पूर्व सीएम ने लिखा कि आप 2 रुपये प्रति ट्वीट के हिसाब से कहीं और ट्रोलिंग कर सकते हैं। दोनों एक-दूसरे पर जमकर हमले करते नजर आये।