दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी रच रही है चक्रव्यूह, कट्टर हिंदूवादी चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी

भोपाल बीजेपी का गढ रहा है, लेकिन दिग्विजय सिंह जैसे मजबूत उम्मीदवार के उतरने के बाद बीजेपी इस सीट पर ध्रुवीकरण चाहती है।

New Delhi, Apr 13 : लोकसभा चुनाव के लिये पहले चरण का मतदान हो चुका है, हालांकि अभी भी कुछ सीटों पर प्रत्याशी के नाम पर मंथन जारी है, कहा जा रहा है कि भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ कट्टर हिंदूवादी चेहरे को उतार सकती है, बीजेपी इस सीट से केन्द्रीय मंत्री उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर मंथन कर रही है, ताकि अपने गढ को बचाय़ा जा सके।

Advertisement

उमा ने चुनाव लड़ने से किया था मना
आपको बता दें कि उमा भारती झांसी सीट से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन उन्होने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस बार वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है, कहा जा रहा है कि उमा या प्रज्ञा दोनों में से किसी एक को भोपाल सीट से प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है, भोपाल में करीब 18 लाख वोटर है, जिसमें से 4.5 लाख मुस्लिम मतदाता है।

Advertisement

वोटों का ध्रुवीकरण
मालूम हो कि भोपाल बीजेपी का गढ रहा है, लेकिन दिग्विजय सिंह जैसे मजबूत उम्मीदवार के उतरने के बाद बीजेपी इस सीट पर ध्रुवीकरण चाहती है, दिग्गी राजा संघ परिवार पर बार-बार हमला करते रहते हैं, इसलिये बीजेपी इस सीट के लिये कट्टर हिंदूवादी चेहरे को ढूंढ रही है, ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो, उमा साल 1999 में भोपाल सीट से सांसद रह चुकी हैं, इसलिये उनके नाम पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

Advertisement

धर्म युद्ध लड़ने को तैयार
साध्वी प्रज्ञा ने फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि मैं धर्म युद्ध की लड़ाई के लिये तैयार हूं, पिछले तीन दशक से भोपाल सीट बीजेपी का गढ रहा है, राघोगढ राजघराने से ताल्लुक रखने वाले दिग्गी राज अपने गृह जिले राजगढ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीएम कमलनाथ ने उन्हें मुश्किल भोपाल सीट से चुनावी मैदान में उतरने को कहा, दिग्विजय सिंह 1984 और 1991 में राजगढ से दो बार सांसद रह चुके हैं।