सिलसिलेवार आठ धमाकों से दहला पड़ोसी देश, 160 से ज्यादा की मौत, सुषमा स्वराज का बड़ा बयान

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा है कि हम लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं, कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के संपर्क में हैं।

New Delhi, Apr 21 : पड़ोसी देश श्रीलंका में ईस्टर के दिन तीन चर्च और 3 होटल में बम धमाके हुए हैं, जिसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, इस बम धमाके को लेकर कई भारतीय भी वहां रह रहे अपने परिचितों को लेकर फिक्रमंद हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में कई विदेशियों के हताहत होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है, हालांकि फिलहाल किसी भी भारतीय के हताहत होने कोई खबर नहीं है।

Advertisement

सुषमा स्वराज का ट्वीट
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा है कि हम लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं, कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के संपर्क में हैं। इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, उच्चायोग ने ट्वीट करके लिखा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, भारतीय नागरिकों के लिये हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं।

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर जारी
उच्चायोग ने ट्विटर पर लिखा है, कि कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबर है, हम हालात पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं, भारतीय नागरिक भी किसी तरह की मदद या जानकारी के लिये इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। +94777903082, +94112422788, +94112422789, श्रीलंका के इन नंबरों के अलावा इन भारतीय नंबरों पर भी फोन कर जानकारी हासिल की जा सकती है, +94777902082, +94772234176

Advertisement

160 से ज्यादा की मौत
आपको बता दें कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो समेत देश के कई हिस्सों में ईसाईयों के पवित्र त्योहार ईस्टर के दिन तीन चर्च और तीन होटल को निशाना बनाया गया है, 6 बम धमाके हुए हैं, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है, इसके साथ ही सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है, घायलों को अस्पताल भेजा गया है।