गिरिराज सिंह ने यूं बदला बेगूसराय का गणित, कन्हैया और तनवीर हसन की किस्मत दांव पर

बेगूसराय में कल मतदान होना है, सियासी पारा अभी भी चढा हुआ है, चुनाव प्रचार के दौरान तीनों खेमों ने एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी की।

New Delhi, Apr 28 : बेगूसराय लोकसभा सीट से पहले चुनाव लड़ने में ना-नुकुर करने वाले गिरिराज सिंह ने चुनाव प्रचार खत्म होने तक इस संसदीय सीट का गणिता ही बदल दिया, दरअसल राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक गिरिराज सिंह ने आक्रामक तरीके से प्रचार किया, उनके विरोधी पहले उन पर बाहरी होने का आरोप लगा रहे थे, हालांकि इसे उन्होने चुनावी प्रचार का हिस्सा बनाया, और लोगों से बताया कि बेगूसराय उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है।

Advertisement

बाहरी हैं गिरिराज सिंह
बेगूसराय में कल मतदान होना है, सियासी पारा अभी भी चढा हुआ है, चुनाव प्रचार के दौरान तीनों खेमों ने एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी की,  राजद प्रत्याशी तनवीर हसन और सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा था कि वो बाहरी हैं, और सिर्फ चुनाव लड़ने के लिये बेगूसराय आये हैं, जिस पर बीजेपी उम्मीदवार ने बताया कि उनकी मां बेगूसराय (मंझौल) की थी और दिनकर की भूमि उनका जन्मस्थान रही है।

Advertisement

कन्हैया के साथ बाहरी का हुजुम
भले कन्हैया बेगूसराय के बीहट के रहने वाले हों, लेकिन उनके चुनाव प्रचार के दौरान या अभी भी उनके साथ घूमने वाले ज्यादातर लोग बाहरी हैं, कन्हैया के प्रचार के लिये कुछ फिल्मी सितारे भी पहुंचे थे, लेकिन गिरिराज सिंह ने इसके उलट वहां के स्थानीय लोग और पार्टी कैडर का सहारा लिया, जिसके जरिये वो घर-घर तक पहुंचने की कोशिश की, हालांकि परिणाम क्या होगा, ये तो 23 मई को पता चलेगा।

Advertisement

सबसे ज्यादा चर्चा
इस लोकसभा चुनाव में बेगूसराय सीट की खूब चर्चा हो रही है, कन्हैया के समर्थन के लिये गीतकार जावेद अख्तर से लेकर एक्टर प्रकाश राज तक पहुंचे थे, तो गिरिराज सिंह के लिये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली की थी, तीसरी ओर तनवीर हसन के लिये तेजस्वी ने मोर्चा संभाला था, तीनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, अब देखना है कि कल ईवीएम में क्या कैद होता है।