वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने पर खुलकर बोली प्रियंका गांधी, बताई पूरी बात

प्रियंका गांधी वाड्रा से वाराणसी से चुनाव ना लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया, तो सवाल टालने के बजाय उन्होने खुलकर जवाब दिया।

New Delhi, Apr 28 : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती देने के लिये अपनी बहन प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारा, उन्हें पार्टी में महासचिव पद देने के साथ ही पूर्वी यूपी का प्रभारी भी बनाया, इसके साथ ही चर्चा की जा रही थी, कि प्रियंका गांधी वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी को चुनौती देगी, लेकिन पार्टी ने वहां से अजय राय को उम्मीदवार बनाया है, अब प्रियंका ने वाराणसी से चुनाव ना लड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement

वाराणसी से क्यों चुनाव नहीं लड़ी
न्यूज -18 ने प्रियंका गांधी वाड्रा से वाराणसी से चुनाव ना लड़ने को लेकर सवाल पूछा, रिपोर्टर ने पूछा कि आपके वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलें थी, लेकिन आप चुनावी मैदान में नहीं उतरी, इस पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मेरा वाराणसी से चुनाव ना लड़ने का फैसला सामूहिक पार्टी नेतृत्व का है, मेरी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, कई प्रत्याशी चाहते थे, कि मैं उनके लिये लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करुं, इसलिये मैंने उन्हें निराश नहीं किया।

Advertisement

पीएम के इंटरव्यू पर सवाल
प्रियंका गांधी से पीएम मोदी के अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू को लेकर भी सवाल किया गया, प्रियंका ने कहा कि मैंने उनका इंटरव्यू देखा, पूरा नहीं देख पाई, मैंने आम वाला पार्ट देखा था, मुझे बड़ा अजीब लगा, जब देश के नौजवानों के पास इस समय रोजगार नहीं है, किसान प्रताड़ित है, महिलाओं के सामने कई समस्याएं हैं, तो प्रधानमंत्री इस बात पर डिस्कस कर रहे हैं कि आम कैसे खाना है।

Advertisement

वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी, वो कई जनसभा के दौरान खुद ही कह चुकी थी, कि आप लोग क्या कहते हैं कि वाराणसी से ही लड़ लूं, हाल ही में राहुल गांधी ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सस्पेंस बना कर रखूंगा, कि प्रियंका वाराणसी से लड़ेगी या नहीं, हालांकि अब मोदी के खिलाफ अजय राय को उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।