लोकसभा चुनाव पर चीन के सरकारी मीडिया की बड़ी भविष्यवाणी, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात

लोकसभा चुनाव में इस बात की पूरी संभावना है, कि पीएम मोदी की बीजेपी संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आएगी- चीनी मीडिया

New Delhi, Apr 30 : चीनी सरकारी मीडिया ने भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है, चीन की मीडिया ने इस चुनाव में पीएम मोदी के दोबारा सत्ता में लौटने की भविष्यवाणी की है, चीन सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि पीएम मोदी ने सियासी कद के आगे फिलहाल भारत का कोई नेता नहीं है, बीजेपी संगठन विपक्षी दलों से काफी मजबूत है, इसलिये वापसी की संभावना प्रबल है।

Advertisement

23 मई का इंतजार
ग्लोबल टाइम्स के एक ऑर्टिकल में लिखा गया है, कि भारत में 11 अप्रैल से चुनाव हो रहे हैं, सबकी निगाहें 23 मई यानी नतीजों के दिन पर टिकी हुई है, चुनाव में इस बात की पूरी संभावना है, कि पीएम मोदी की बीजेपी संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आएगी, फिलहाल भारत में मोदी के सियासी कद जैसा दूसरा कोई नेता नहीं है, बीजेपी की फंडिंग शक्ति और संगठन की ताकत विपक्ष से बेहतर है, ऐसे में लगता है कि पीएम की दोबारा सत्ता वापसी की संभावना है।

Advertisement

कूटनीतिक विरासत जारी रहनी चाहिये
आपको बता दें कि ग्लोबल टाइम्स में मोदी की कूटनीतिक विरासत जारी रहनी चाहिये, चुनाव नतीजे चाहें जो हों, शीर्षक से लिखे गये ऑर्टिकल में मोदी को कूटनीतिक प्रयासों की तारीफ की गई है, उन्हें व्यवहारिक नेता बताते हुए सार्क और चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों की लिये पीएम मोदी की सराहना की गई है, साथ ही पिछले साल हुए मोदी और शी चिनपिंग की बातचीत का भी जिक्र किया गया है, भारत में चुनाव नतीजे जो भी हो, लेकिन भारत-चीन के संबंध प्रगाढ होने चाहिये।

Advertisement

वुहान बैठक का एक साल पूरा
मालूम हो कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने करीब एक साल पहले वुहान में बैठक की थी, अब इसका एक साल पूरा हो रहा है, एक साल होने पर मध्य चीनी शहर में भारत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो करीब सप्ताह भर चलेगा।