5 चुनावों में फेल तो 2 में सही साबित हो चुके हैं एक्जिट पोल, पूरा आंकड़ा पढिये

पिछले साल राजस्थान और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले एक्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया था, जो चुनाव नतीजों के दिन सही भी साबित हुए।

New Delhi, May 19 : लोकसभा चुनाव के लिये आखिरी वोट पड़ चुका है, अब कौन होगा देश का अगला प्रधानमंत्री, किसकी बनेगी सरकार, अगली सरकार पूर्ण बहुमत की होगी, या मिलीजुली, इस मुद्दे पर बात हो रही है, 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे, उससे पहले एक्जिट पोल दिखाया जा रहा है, हालांकि आपको बता दें कि एक्जिट पोल फेल भी हो चुके हैं, पहले एक्जिट पोल में जिस पार्टी को अच्छी खासी सीट दिखाई जा रही थी, उन्हें आधी सीटें भी हासिल नहीं हो सकी थी।

Advertisement

राजस्थान-छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव 2018
पिछले साल राजस्थान और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले एक्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया था, जो चुनाव नतीजों के दिन सही भी साबित हुए, आइये आपको कुछ विधानसभा और 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान हुए एक्जिट पोल के बारे में बताते हैं।

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2014 (एक्जिट पोल)
टाइम्स नाऊ- ओआरजी – एनडीए 249, कांग्रेस- 148 और अन्य- 146 सीट
इंडिया टुडे-सीसरो- एनडीए- 261 से 283, यूपीए- 110 से 120 और अन्य 150 से 162 सीटें
सीएनएन आईबीएन- सीएसडीएस- एनडीए- 270 से 282, यूपीए- 92 से 102 और अन्य- 159 से 181
इंडिया टीवी-सी वोटर – एनडीए – 289, यूपीए 100 के पार, अन्य- 153 सीटें
चुनाव नतीजे- एनडीए- 336, यूपीए – 60, अन्य – 147

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 (एक्जिट पोल)
इंडिया टुडे-एक्सिस- बीजेपी प्लस- 251 से 279, सपा-कांग्रेस गठबंधन- 88 से 112 सीटें, बसपा- 28 से 42
एबीपी-सीएसडीएस- बीजेपी – 156 से 169, सपा-कांग्रेस गठबंधन- 156 से 169, बसपा- 60-71
टुडेज-चाणक्य- बीजेपी -285, सपा-कांग्रेस गठबंधन- 88, बसपा – 27
इंडिया टीवी-सी वोटर- बीजेपी – 155-167, सपा-कांग्रेस गठबंधन- 135 से 147, बसपा – 81 से 93
चुनाव नतीजे- बीजेपी – 325, सपा-कांग्रेस गठबंधन- 54 (सपा-47, कांग्रेस-07) , बसपा-19

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
टुडेज चाणक्य – बीजेपी – 14-28, आप – 42-54, कांग्रेस -0-02
सी वोटर- बीजेपी – 27-35, आप – 31-39, कांग्रेस -02-04
एसी नीलसन- बीजेपी – 28, आप – 39, कांग्रेस -03
चुनावी नतीजे – बीजेपी – 03, आप – 37, कांग्रेस -00

पंजाब विधानसभा चुनाव 2017
इंडिया टुडे-एक्सिस- बीजेपी-अकाली गठबंधन- 4-7, कांग्रेस – 62-71, आप- 42-51
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस- बीजेपी-अकाली गठबंधन- 19-37, कांग्रेस – 46-56, आप- 36-46
टुडेज-चाणक्य- बीजेपी-अकाली गठबंधन- 09, कांग्रेस – 54, आप- 54
इंडिया टीवी-सी वोटर- बीजेपी-अकाली गठबंधन- 5-13, कांग्रेस – 41-49, आप- 59-67
चुनावी नतीजे- बीजेपी-अकाली गठबंधन- 15, कांग्रेस – 77, आप- 20

बिहार विधानसभा चुनाव 2015
इंडिया टुडे-सीसरो- एनडीए- 120, महागठबंधन- 117, अन्य- 06
इंडिया टीवी -सी वोटर – एनडीए- 111, महागठबंधन- 122, अन्य- 10
टु़डेज चाणक्य- एनडीए- 155, महागठबंधन- 83, अन्य- 05
एबीपी नील्सन- एनडीए- 108, महागठबंधन- 130 , अन्य- 05
चुनाव नतीजे – एनडीए- 58, महागठबंधन- 178