एक्जिट पोल- मोदी-शाह ने दरका दिया दीदी का किला, जानिये पश्चिम बंगाल में बीजेपी को कितनी सीटें

तमाम न्यूज चैनल एक्जिट पोल्स दिखा रहे हैं, जिसमें केन्द्र में फिर से एक बार मोदी की सरकार बनती दिख रही है।

New Delhi, May 19 : लोकसभा चुनाव के लिये मतदान खत्म हो चुके हैं, अब सभी को 23 मई का इंतजार है, जब नतीजे घोषित किये जाएंगे, इसके साथ ही ये भी साफ हो जाएगा, कि देश में अगली सरकार किसकी होगी, उससे पहले तमाम न्यूज चैनल एक्जिट पोल्स दिखा रहे हैं, जिसमें केन्द्र में फिर से एक बार मोदी की सरकार बनती दिख रही है, करीब-करीब सभी चैनलों के एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है।

Advertisement

सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 42 वोट प्रतिशत के साथ 287 सीटें मिल सकती हैं, वहीं यूपीए को 128 सीटें मिलने की उम्मीद है. महागठबंधन के खाते में 40 सीटें जाने की संभावना है।
टाइम्स नाऊ-वीएमआर के मुताबिक- एनडीए- 306 सीटें, कांग्रेस- 132 और अन्य 104
न्यूज नेशन- एनडीए- 286 सीटें, कांग्रेस- 122 और अन्य 134

Advertisement

रिपब्लिक-जन की बात- एनडीए- 305 सीटें, कांग्रेस- 124, यूपी महागठबंधन- 26 और अन्य 87
एबीपी न्यूज- सीएसडीएस के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को कुल 48 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 34 सीटें और कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को 14 सीटें मिलती दिख रही है।
एबीपी न्यूज – गुजरात में बीजेपी को मामूली नुकसान- बीजेपी 24 सीटों पर जीत सकती है

Advertisement

पश्चिम बंगाल-
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को शानदार सफलता मिलती दिख रही है
रिपब्लिक – सीवोटर- एनडीए- 18-26 सीटें, टीएमसी – 13-21, यूपीए- 03, अन्य- 00
टाइम्स नाऊ- वीएमआर- बीजेपी – 11, कांग्रेस -02, टीएमसी – 28, अन्य – 00