बेगूसराय का एक्जिट पोल, बेहद दिलचस्प है गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार में मुकाबला

इंडिया टीवी- सीएनएक्स के एक्जिट पोल के मुताबिक बेगूसराय में गिरिराज सिंह कन्हैया कुमार पर भारी पड़ रहे हैं।

New Delhi, May 20 : लोकसभा चुनाव 2019 के लिये मतदान खत्म हो चुका है, बिहार में इस बार समीकरण पिछली बार से काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं, प्रदेश में इस बार बीजेपी, जदयू और लोजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर राजद, कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी और हम ने महागठबंधन बनाकर चुनावी ताल ठोंकी, सूबे की कई सीटों पर पूरे देश की नजर है, उन्हीं में से एक सीट है बेगूसराय, जहां इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिखा, बीजेपी से गिरिराज सिंह, सीपीआई से कन्हैया कुमार और महागठबंधन से तनवीर हसन चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

गिरिराज सिंह पड़ रहे हैं भारी
इंडिया टीवी- सीएनएक्स के एक्जिट पोल के मुताबिक बेगूसराय में गिरिराज सिंह कन्हैया कुमार पर भारी पड़ रहे हैं, इस एक्जिट पोल के अनुसार पूरे बिहार में एनडीए महागठबंधन पर भारी पड़ता दिख रहा है, बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें है, जिसमें एनडीए को 32 सीटें मिलने की संभावना है, जिनमें बीजेपी को 15, जदयू को 13 और लोजपा को 4 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। अगर महागठबंधन की बात करें, तो बिहार में राजद को 5, कांग्रेस को 2 और रालोसपा को 14 सीट मिलने की संभावना है।

Advertisement

कन्हैया की वजह से दिलचस्प मुकाबला
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया मूल रुप से बेगूसराय के रहने वाले हैं, उनके चुनावी मैदान में उतरते ही मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया, बेगूसराय लोकसभा सीट में साढे तीन लाख से ज्यादा भूमिहार जाति के वोटर हैं, इस समुदाय से गिरिराज सिंह और कन्हैया दोनों संबंध रखते हैं, इसके साथ ही इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या भी 2.5 लाख से ज्यादा है, तनवीर हसन को भरोसा है कि मुस्लिम वोटर उनके साथ हैं, हालांकि तीनों की किस्मत ईवीएम में कैद है।

Advertisement

2014 में जीते थे बीजेपी के भोला सिंह
अगर बात 2014 लोकसभा चुनाव की करें, तो पिछली बार यहां से बीजेपी के भोला सिंह ने राजद के तनवीर हसन को करीब 70 हजार वोटों से हराया था, 2004 और 2009 में इस सीट पर जदयू के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी, हालांकि इस बार का मुकाबला जमीन पर कुछ और ही बयां कर रहा था, क्योंकि गिरिराज सिंह बार-बार इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर रहे थे।