मायावती की ख्वाहिश पूरे करेंगे सीएम योगी, अखिलेश यादव हो सकते हैं नाराज

जो बदला मायावती अखिलेश से नहीं ले सकी, वो अब सीएम योगी लेंगे।

New Delhi, May 30 : लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिली, अब इस जीत के बाद सीएम योगी बसपा प्रमुख मायावती को तोहफा देंगे, योगी मायावती के उस प्रोजेक्ट को शुरु करेंगे, जिसका ऐलान बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव से खुन्नस निकालने के लिये किया था। हालांकि अब सपा और बसपा में दोस्ती हो गई है, तो योगी ने इस प्रोजेक्ट को शुरु कर पूरा करने का फैसला लिया है, इससे एक बार फिर बीते दिनों की याद आ जाएगी, कि जो बदला मायावती अखिलेश से नहीं ले सकी, वो अब सीएम योगी लेंगे।

Advertisement

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि लखनऊ के दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर एक आरओबी बनाया जाना था, इसका ऐलान बसपा प्रमुख मायावती ने अपने कार्यकाल में किया था, दरअसल पिछले अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान माल एवेन्यू मार्ग पर ओवर ब्रिज बनवाया गया था, ये ओवरब्रिज मायावती के बंगले के सामने से गुजरता है, जिसकी वजह से कोई भी मायावती के बंगले में झांक लेता है।

Advertisement

मायावती नाराज
कोई भी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा इस ब्रिज से गुजरता है और मायावती की बंगले की ओर आंख उठा कर देख लेता है, ये बात बसपा सुप्रीमो को नागवार गुजरी, सोबोउन्होने तब भी इस ब्रिज का विरोध किया था, वो नाराज भी हुई थी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था, जिसके बाद मायावती ने ऐलान किया था कि अब प्रदेश में उनकी सरकार आई, तो विक्रमादित्य मार्ग पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा, मालूम हो कि विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी का कार्यालय होने के साथ ही ज्यादा सपा के नेताओं के निजी बंगले हैं।

Advertisement

सीएम योगी करेंगे पूरा
हालांकि मायावती अपनी इस ख्वाहिश को अब तक पूरा नहीं कर सकी, लेकिन अब सीएम योगी इसे पूरा करने जा रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रमादित्य मार्ग से पिपराघाट और सुलतानपुर रोड से जोड़ने वाले दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की कवायद शुरु हो चुकी है, इस ब्रिज के बन जाने के बाद विक्रमादित्य मार्ग पर सपा ऑफिस के साथ-साथ मुलायम, अखिलेश और शिवपाल के निजी आवास प्रभावित होंगे।