कांग्रेस छोड़ शिवसेना में जाने वाली प्रियंका चतुर्वेदी ने सुषमा स्वराज के  लिये किया ये ट्वीट

सुषमा स्वराज के कैबिनेट में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद कई प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है।

New  Delhi, May 31 : पीएम मोदी समेत उनके कैबिनेट ने गुरुवार को शपथ ग्रहन समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली, मोदी सरकार 2.0 में सुषमा स्वराज शामिल नहीं हुई, मोदी सरकार वन में विदेश मंत्रालय संभाल चुकी सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों की हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से भी मना कर दिया था, सुषमा के कैबिनेट में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद कई प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है, हाल ही में कांग्रेस छोड़ शिवसेना का दामन थामने वाली प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Advertisement

देश याद करता रहेगा
कांग्रेस पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए शिवसेना में शामिल होने वाली प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सुषमा स्वराज को देश याद करता रहेगा, उन्होने ट्विटर पर लिखा, नई कैबिनेट में ना होने पर देश आपको याद करेगा, हमेशा एक भावशून्य से दिखने वाले मंत्रालय में आपने भावनाओं और मूल्यों को तरजीह दी।

Advertisement

सुषमा का ट्वीट
आपको बता दें कि शिवसेना प्रवक्ता ने ये ट्वीट सुषमा स्वराज के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए किया, जिसमें उन्होने पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता जाहिर की थी, पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा था कि प्रधानमंत्री जी, आपने 5 सालों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया, और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया, मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं, हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है।

Advertisement

स्वास्थ्य वजहों से किनारा
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले ही सुषमा स्वराज ने ऐलान कर दिया था कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी, उन्होने अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया था, उनके साथ ही वित्त मंत्रालय संभालने वाले अरुण जेटली ने भी पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आग्रह किया था कि इस बार सरकार से उन्हें बाहर रखा जाए, ताकि अपने स्वास्थ्य और उपचार को वो समय दे सकें।