कहीं छक्का मारने के चक्कर में आउट ना हो जाएं सिद्धू, कैप्टन डाल रहे ताबड़तोड़ गुगली

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें बिना किसी वजह पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार बताया जा रहा है।

New Delhi, May 31 : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही है, प्रदेश के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी जंग से पार्टी की गुटबाजी चरम पर पहुंच चुकी है, पहले सिद्धू और उनकी पत्नी ने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोला, इसके बाद हार के लिये कैप्टन ने सिद्धू को जिम्मेदार बताया, अब सिद्धू ने पलटवार करते हुए हार के लिये कैप्टन को जिम्मेदार बताया है।

Advertisement

सिद्धू का पलटवार
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें बिना किसी वजह पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार बताया जा रहा है, क्योंकि कुछ लोग इसे वजह बताकर उन्हें पार्टी से बाहर करवाना चाहते हैं, सिद्धू ने कहा कि जिन लोगों की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया, उनकी जिम्मेदारी बनती है, कि वो हार को स्वीकार करें।

Advertisement

सिद्धू पर आरोप
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू ने अपने स्थानीय निकाय विभाग में काम नहीं किया, जिसकी वजह से शहरों में पार्टी को हार मिली, इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा था कि सिद्धू ने पाक आर्मी प्रमुख को झप्पी दी थी, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के प्रदर्शन की समीक्षा की जरुरत है, वो अपना भी विभाग संभालने में सक्षम नहीं है, अब सिद्धू कह रहे हैं कि जितनी मेहनत से उन्होने काम किया है, उतनी मेहनत से किसी ने काम नहीं किया है।

Advertisement

गुटबाजी का आरोप
अब सिद्धू ने आरोप लगाया है कि पंजाब कांग्रेस के भीतर कुछ लोगों का गुट है, जो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं, जबकि उन्होने कभी उन लोगों के खिलाफ कुछ नहीं बोला, फिलहाल कैप्टन और सिद्धू के बीच जुबानी जंग जारी है, जिसमें कैप्टन ही भारी पड़ते दिख रहे हैं, क्योंकि उनके समर्थन में आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री खुलकर सिद्धू का विरोध कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि छक्का मारने के चक्कर में कहीं सिद्धू आउट ना हो जाएं।