ओवैसी ने कहा मुसलमान किरायेदार नहीं हिस्सेदार, बीजेपी नेता का झन्नाटेदार जवाब

हैदराबाद के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे, हम यहां बराबर के शहरी हैं, किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं।

New Delhi, Jun 02 : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिर से एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है, इसके साथ ही उन्होने देश के मुसलमानों के लिये भी बहुत कुछ कहा है, ओवैसी के उस बयान पर बीजेपी नेता माधव भंडारी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Advertisement

हम किरायेदार नहीं, हिस्सेदार
हैदराबाद के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे, हम यहां बराबर के शहरी हैं, किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं, इसके साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि अगर कोई ये समझ रहा है, कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम तीन सौ सीटें जीत गये हैं, तो मनमानी करेंगे, तो ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि देश में संविधान है और वो इसकी इजाजत नहीं देता।

Advertisement

संविधान से देश चलता है
आपको बता दें कि ओवैसी लगातार चौथी बार हैदराबाद से लोकसभा चुनाव जीते हैं, उन्होने कहा कि देश के मुसलमानों को डरने की आवश्यकता नहीं है, अगर पीएम मोदी मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं, तो इस देश के मुसलमान भी मस्जिदों में बेखौफ होकर नमाज अदा कर सकते हैं, देश का संविधान हर किसी को धार्मिक आजादी का अधिकार देता है।

Advertisement

बीजेपी नेता का पलटवार
ओवैसी के इस बयान के बाद बीजेपी नेता माधव भंडारी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है, उन्होने कहा कि ओवैसी को सोच-समझ कर बोलना चाहिये, उन्हें किसी ने भी किरायेदार नहीं कहा है, लेकिन अगर वो हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे, तो हिस्सेदारी तो 1947 में ही दिया जा चुका है, इसलिये थोड़ा सोच-समझ कर उन्हें भाषण देना चाहिये, बीजेपी नेता का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।