युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने किया खतरनाक स्टंट, सामने आया वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियो पोस्ट किये हैं, जिसमें वो शानदार तरीके से फ्रंट फ्लिप कर रहे हैं।

New Delhi, Jun 13 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की चोट के बाद फैंस को उनके रिप्लेसमेंट का इंतजार था, बीसीसीआई ने धवन की जगह युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजने का फैसला लिया है, लेकिन इन सबके बीच पंत काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं, उन्होने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टंट करते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं।

Advertisement

वायरल वीडियो
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियो पोस्ट किये हैं, जिसमें वो शानदार तरीके से फ्रंट फ्लिप कर रहे हैं, इस वीडियो को कुछ ही घंटे में 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, आपको बता दें कि पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अकसर वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

Advertisement

ड्रोन की फेंकी गेंद को किया कैच
दूसरे वीडियो में ऋषभ पंत ड्रोन द्वारा फेंकी गई गेंद को मैदान पर दौड़ लगाते हुए कैच करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं, बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि जब तक धवन चोटिल हैं, तब तक वो टीम के साथ इंग्लैड में रहेंगे।

Advertisement

आज न्यूजीलैंड से मुकाबला
आज विश्वकप में दोपहर तीन बजे (भारतीय समय अनुसार) से भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा, विश्वकप में दोनों टीमें 16 साल बाद आमने-सामने होगी, आपको बता दें कि टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है, इसके बाद रविवार को भारतीय टीम को पाकिस्तान से भिड़ना है। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें