टीम इंडिया के भगवा जर्सी पर शशि थरुर का बड़ा बयान, झन्नाटेदार जवाब से आलोचकों की बोलती बंद

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरुर ने बताया कि मैच के दौरान उन्होने भी नीली रुमाली जेब के साथ केसरिया जैकेट पहनी थी।

New Delhi, Jul 07 : अकसर अपने बेबाक बयानों से विवादों में रहने वाले कांग्रेस सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरुर ने टीम इंडिया के भगवा जर्सी पर बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि भगवा गौरवशाली भारतीय रंग है, इस पर विवाद करना फालतू की बात है, इसके साथ ही शशि थरुर ने ये भी बताया कि उस दिन मैच के दौरान टीम का समर्थन करने के लिये उन्होने भगवा जैकेट पहनी थी।

Advertisement

भगवा में कुछ भी गलत नहीं
शशि थरुर ने कहा कि आईसीसी के नये नियम में कहा गया है कि जब दो टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा ही हो, तो मेजबान टीम को अपनी जर्सी का रंग बदलने की जरुरत नहीं है, जबकि दूसरी टीम को अपनी ड्रेस बदलनी होगी, ऐसे में आईसीसी ने जो विकल्प उपलब्ध कराये, उनमें से बीसीसीआई ने भगवा और नीले रंग की ड्रेस चुनी, जिसमें कुछ भी गलत नहीं है, भगवा एक गौरवशाली भारतीय रंग है।

Advertisement

कई दलों ने उठाये थे सवाल
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि मैच के दौरान उन्होने भी नीली रुमाली जेब के साथ केसरिया जैकेट पहनी थी, आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान नीला और भगवा रंग की जर्सी पहनने पर विवाद हो रहा है, कई राजनीतिक दलों ने टीम इंडिया के भगवाकरण का आरोप लगाया था, भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों की ड्रेस का रंग नीला होने के कारण टीम इंडिया को ड्रेस का रंग बदलना पड़ा था।

Advertisement

सेमीफाइनल में टीम इंडिया
आपको बता दें कि सेमीफाइनल के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है, पहले मुकाबले में विराट सेना की भिड़ंत 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा, दूसरे सेमीफाइनल में 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा, फिर 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिल मैदान पर विश्वकप का फाइनल खेला जाएगा।