विराट कोहली ने रोहित शर्मा के दुखती रग को छेड़ा, मिला ऐसा जवाब, वीडियो

आईसीसी 2011 विश्वकप टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली थी, चयनकर्ताओं ने तब यूसूफ पठान को मौका दिया था।

New Delhi, Jul 07 : आईसीसी विश्वकप में हिटमैन रोहित शर्मा अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं, रोहित ने मौजूदा विश्वकप में 5 शतक ठोंक दिये हैं, जो कि विश्व रिकॉर्ड है, श्रीलंका के खिलाफ हिटमैन ने 103 रनों की पारी खेली जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, इस पारी के बाद कप्तान विराट कोहली ने रोहित का इंटरव्यू लिया, जिसमें विराट ने उनकी दुखती रग पर हाथ रख दी, विराट ने साल 2011 विश्वकप टीम में जगह ना मिल पाने को लेकर सवाल पूछा, जिसका रोहित ने बखूबी जवाब दिया।

Advertisement

विराट का सवाल
कप्तान विराट कोहली ने रोहित से पूछा कि 2011 आईसीसी विश्वकप में तुम्हें जगह नहीं मिली थी, इसके बाद हम 2015 में चूक गये, इस विश्वकप की आपने तैयारी कैसे की, तो इस पर हिटमैन ने कहा कि विश्वकप एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें हमारा ध्यान रुटीन पर होता है, हां, ये विश्वकप जरुर है, लेकिन ये भी क्रिकेट ही है, हमें जीतने के लिये अच्छा खेलना होता है, साल 2011 विश्वकप पर रोहित से प्रेस कांफ्रेंस में भी सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होने कहा था कि तब बुरा लगा था, अब क्या कर सकते हैं, मैं उससे आगे निकल चुका हूं।

Advertisement

रोहित को जगह नहीं
आपको बता दें कि आईसीसी 2011 विश्वकप टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली थी, चयनकर्ताओं ने तब यूसूफ पठान को मौका दिया था, हिटमैन को आज भी इस बात का दुख है, कि विश्वकप जीतने वाली टीम का वो हिस्सा नहीं बन पाये, 2015 में रोहित टीम में थे, लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी, इस बार रोहित के पास विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा बनने का मौका है, और वो बल्लेबाजी भी उसी अंदाज में कर रहे हैं।

Advertisement

मनोबल बढता है
रोहित शर्मा ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा कि विश्वकप हमारे लिये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, हमारी फॉर्म अच्छी है, एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के नाते मुझे ऐसा प्रदर्शन बरकरार रखना होगा, अगर आप बड़े टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी करते हैं, तो फिर आपको मनोबल बढ जाता है।