गायत्री मंत्री से जुड़ी ये सावधानी जाननी है जरूरी, अज्ञानता से हो ना जाए बड़ी चूक

जानिए उस मंत्र के बारे में विस्‍तार से जो आपको हर प्रकार की समस्‍याओं से दूर रखने में सहायक है । जानिए गायत्री मंत्र और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में । कहीं निरंतर जप के बावजूद आपको उसका लाभ ही ना मिलें । वीडियो भी जरूर देखें ।

New Delhi, Jul 08 : शास्त्रों में कई उपाय, कई बातें लिखी हैं जिनको अगर रोजमर्रा के जीवन में उतारा जाए तो जीवन में सफलता होनी तय है । दिन की शुरुआत से लेकर भोजन तक और फिर शयन तक ऐसे कई कार्यकलाप हैं जो अगर शास्‍त्रानुसार किए जाएं तो व्‍यक्ति को कभी कोई कष्‍ट हो ही ना । आज आपको हम एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप रोजाना जपेंगे तो इसका शुभ फल आपको जल्‍दी मिलेगा । लेकिन इसका गलत उच्‍चारण और जाप आपको मुसीबत में भी डाल सकता है ।

Advertisement

सिद्ध वैदिक मंत्र
गायत्री मंत्र स्‍वयं सिद्ध वैदिक मंत्र है । इसके जप से व्‍यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है । मंत्र के साथ   ईश्‍वर की साधना करने से मनोकामना पूर्ण होती है । ये मंत्र मनुष्‍य को सांसारिक दुखों से ऊपर रखता है । मोह-माया की छाया भी नहीं पड़ने देता । इस मंत्र को जपकर आप जीवन की सभी समस्‍याओं का समाधान प्राप्‍त कर सकते हैं । इस मंत्र का जाप कभी भी किया जा सकता है ।

Advertisement

मंत्र इस प्रकार है 
गायत्री मंत्र : ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् । गायत्री मंत्र

Advertisement

का अर्थ  :  सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परामात्मा के तेज का हम ध्यान करते है, परमात्मा का वह तेज हमारी बुद्धि को सद्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करें । या उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अन्तःकरण में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।

गायत्री मंत्र से जुड़ी सावधानी
इस मंत्र का उच्‍चारण सही से करना आवश्‍यक है । मंत्र में वो शक्ति होती है कि आप स्‍वयं ही भौतिकता से विरक्‍त होते चले जाएंगे । बच्‍चे-बच्‍चे को इस मंत्र का उच्‍चारण सिखाया जाना चाहिए । इस मंत्र को सही प्रकार से कहने से ही जीवन में आने वाली कठिन से कठिन परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता प्राप्‍त होती है । इस मंत्र को सही तरीके से कहने से धर्म के साथ स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी मिलते हैं । धार्मिक रूप से आप आस्‍थावान होते हैं और मंत्र के उच्‍चारण से आपके अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है ।

मंत्र कहने का समय
गायत्री मंत्र को साधने को कोई विशेष समय नहीं है लेकिन सूर्यास्‍त या सूर्योदय से पहले के समय में इसे कहने से लाभ नहीं मिलता है । किसी भी समय गायत्री मंत्र का उच्‍चारण करते हुए बस ये ध्‍यान रखें कि आप शुद्ध हों और किसी अपवित्र स्‍थान पर ना खड़े हों । ये मंत्र आपकी नकारात्‍मकता को दूर कर आपको जीवन के सकारात्‍मक पहलू दिखाता है । शास्‍त्रों में बताया गया है कि इस मंत्र का प्रतिदिन जाप करने वाले में उत्‍साह बढ़ता है, सकारात्‍मक सोच का संचार होता है । त्वचा में चमक आती है, इसके साथ ही वो किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम होता है । मंत्र के जाप से व्‍यक्ति गुस्‍से पर भी नियंत्रण पा लेता है । इस मंत्र को रोजाना जपने वाले व्‍यक्ति को रोग से मुक्ति मिलती है, विद्या की प्राप्ति होती है ।