आईपीएल से नाता तोड़ने की तैयारी में किंग्स इलेवन पंजाब का सह-मालिक, बेचना चाहते हैं अपनी हिस्सेदारी

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया इसा टीम से अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं।

New Delhi, Jul 26 : आईपीएल का इस सीजन का खिताब रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने जीता, अभी अगले सीजन के शुरु होने में काफी समय बचा है, लेकिन इन सबके बीच आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां, किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।

Advertisement

हिस्सेदारी बेचने पर विचार
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया इसा टीम से अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं, आपको बता दें कि वाडिया पिछले एक दशक से इस टीम से जुड़े हैं, अब उनका मानना है कि टीम की हिस्सेदारी से अलग होने का सही समय आ गया है।

Advertisement

परिवार नहीं चाहता
बताया जा रहा है कि नेस वाडिया का परिवार अब नहीं चाहता कि नेस आईपीएल टीम में अपनी हिस्सेदारी जारी रखें, किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े सूत्रों का दावा है कि टीम में हिस्सेदारी छोड़ने के लिये नेस वाडिया पर उनका परिवार काफी दवाब बना रहा है, नेस वाडिया उद्योगपति नुस्ली वाडिया के बेटे हैं।

Advertisement

हिस्सेदारी का गणित
नेस वाडिया आईपीएल के शुरुआत से ही इससे जुड़े हुए हैं, टीम में उनकी हिस्सेदारी 23 फीसदी है, इतना ही शेयर एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा का है, जबकि बाकी 46 फीसदी हिस्सा डाबर का है, 8 फीसदी हिस्सा अन्य शेयर धारकों का भी है, फिलहाल नेस वाडिया को छोड़कर कोई भी अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचना चाहता है, माना जा रहा है कि वाडिया के खेमे से संभावित निवेशकों से बात की जा रही है, खबरें है कि यूके बेस्ड किसी बैंकर से बात चल रही है, हालांकि नतीजा क्या रहा, ये साफ नहीं हो पाया है।