पीएम मोदी भी 1999 में पहुंचे थे कारगिल, साझा की यादगार तस्वीरें

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के साथ तस्वीरें भी साझा की है, जिसमें वो सैनिकों के साथ बात करते दिख रहे हैं।

New Delhi, Jul 26 : आज पूरा देश 20वां करगिल विजय दिवस मना रहा है, देश अपने वीर सपूतों को नम आंखों से याद कर रहा है, 26 जुलाई 1999 को भारत ने करगिल युद्ध में पाक के दांत खट्टे कर विजयी पताका लहराया था, देश के वीर जवानों ने युद्ध के दौरान अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वो अपनी जाबांजी की कई ऐसी यादें छोड़ गये, जिन्हें याद कर आज भी हमारा सीना चौड़ा हो जाता है, पीएम मोदी ने भी जवानों को याद करते हुए एक ट्वीट किया है।

Advertisement

पीएम का ट्वीट
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे कारगिल जाने और बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला था, ये वो समय था, जब मैं पार्टी के लिये जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में काम कर रहा था, कारगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है।

Advertisement

तस्वीर वायरल
नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट के साथ तस्वीरें भी साझा की है, जिसमें वो सैनिकों के साथ बात करते दिख रहे हैं, ये तस्वीर किसी अस्पताल की लग रही है, जिसमें नरेन्द्र मोदी घायल सैनिकों से मिलते नजर आ रहे हैं, आपको बता दें कि इस युद्ध में भारत ने 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था, वहीं 1300 से ज्यादा सैनिक घायल हो गये थे, करीब दो महीने तक ये युद्ध चला था, जिसे 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ा गया था।

Advertisement

चोटी पर कब्जा
मालूम हो कि पाक ने इस युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को उस समय की थी, जब उसने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर करीब 5 हजार सैनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था, इस बात की जानकारी जब भारत सरकार को मिली, तो सेना ने पाक के सैनिकों को खदेड़ने के लिये ऑपरेशन विजय चलाया।