हार्ट अटैक से ठीक पहले सुषमा स्वराज ने कुलभूषण के वकील से की थी बात, 1 रुपये के लिये बुलाया था

सुषमा स्वराज के निधन के बाद हरीश साल्वे ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि उन्होने करीब एक घंटे पहले बात की थी।

New Delhi, Aug 07 : पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता रही सुषमा स्वराज पाक जेल में बंद कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले पर नजर बनाये हुए थीं, यही कारण है कि विदेश मंत्री ना होने के बावजूद वो कुलभूषण मामले की पैरवी करने वाले वकील हरीश साल्वे के संपर्क में थी, बताया जाता है कि निधन से एक घंटे पहले ही उन्होने साल्वे को फोन कर 1 रुपये फीस देने के लिये बुलाया था, मालूम हो कि साल्वे ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जाधव मामले की सुनवाई के दौरान भारते का प्रतिनिधित्व 1 रुपये की फीस पर किया था।

Advertisement

एक घंटे पहले बात
सुषमा जी के निधन के बाद हरीश साल्वे ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि उन्होने करीब एक घंटे पहले बात की थी, उन्होने बताया कि 8.50 बजे उनसे बात हुई, ये बहुत ही भावनात्मक बातचीत थी, फोन पर सुषमा जी ने कहा, आओ और मुझसे मिलो, जो केस आपने जीता उसके लिये मुझे आपको आपका एक रुपये भी देना है, मैंने कहा कि बेशक मुझे अपने कीमती फीस लेने के लिये आना है, उन्होने कल 6 बजे बुलाया था।

Advertisement

कुलभूषण जाधव केस
पाक ने कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में पकड़ा था, अप्रैल 2017 में पाक की सैन्य अदालत ने उन्हें भारतीय जासूस और आतंकवादी बताकर फांसी की सजा सुनाई थी, इस मामले में पाक भारतीय अधिकारियों को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दे रहा था, पाक की सैन्य अदालत में जाधव को मौत की सजा सुनाये जाने के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इस मुद्दे को उठाया था।

Advertisement

अंतराष्ट्रीय कोर्ट से न्याय
आईसीजे ने इस मामले की सुनवाई की, कुलभूषण की ओर से केस की पैरवी करने के लिये सुप्रीम कोर्ट के चर्चित वकील हरीश साल्वे गये, आईसीजे ने जाधव की फांसी पर रोक लगाई, साथ ही उन्हें राजनयिक पहुंच देने का निर्देश भी जारी किया, जिस पर सुषमा स्वराज ने खुशी जाहिर की थी।