स्‍मृति ईरानी से किया वादा पूरा किए बिना ही चली गईं सुषमा स्‍वराज, ट्विटर पर साझा किया दर्द

‘आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्‍टोरेंट चुने और मुझे लंच पर ले जाए । लेकिन आप अपना वादा पूरा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं।’

New Delhi, Aug 07: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया । सुषमा  67 वर्ष की थीं । एम्स सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई कि उन्‍हें रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्‍हें सीधे इमरजेंसी में ले जाया गया । हालांकि उन्‍हें बचाया नहीं जा सका । असमय हुए उनके निधन से पूरी भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई । अपनी प्रिय नेता का इस तरह से जाना कार्यकर्ताओं के लिए असहनीय पीड़ा से कम नहीं था ।

Advertisement

स्‍मृति ईरानी ने दुख साझा किया
सुषमा स्‍वराज को प्रेरणा मानने वालीं और दीदी पुकारने वालीं स्‍मृति ईरानी उनके निधन की खबर से व्‍यथित हो गईं । स्मृति ईरानी उन नेताओं में शामिल हैं, जो सुषमा स्वराज के गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना मिलने के बाद एम्स पहुंची थीं । स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अपना दुख साझा किया, स्‍मृति ने लिखा – ‘दीदी! मुझे आपसे एक शिकायत है. आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्‍टोरेंट चुने और मुझे लंच पर ले जाए । लेकिन आप अपना वादा पूरा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं।’

Advertisement

Advertisement

प्रेरणा दीदी का निधन: स्‍मृति
स्‍मृति ईरानी ने एक और ट्वीट के जरिए सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि दी । उन्‍होने लिखा – ‘’असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया । आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ ।एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करे तो वो दीदी के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी ।‘’

पंच तत्‍व में विलीन सुषमा स्‍वराज
देश की कद्दावर नेता, जनप्रिय नेता सुषमा स्‍वराज का शानदार राजनीतिक सफर उन्‍हें हमेशा देशवासियों के जहन में जिदा रखेगा, भारत की राजनीति में दिया उनका अमूल्‍य योगदान भुलाए नहीं भुलाया जा सकता । दिवंगत नेता को बुधवार सुबह उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी गई । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित तमाम नेताओं ने नम आंखों से उन्‍हें अंतिम नमन किया । समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्वराज के निवास पर जाकर उन्‍हें  श्रद्धांजलि दी ।

https://twitter.com/arvindparmar004/status/1159036985794650114