ऑर्टिकल 370 पर महबूबा मुफ्ती की बेटी का बड़ा बयान, पढिये क्या काम करती हैं सना

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की दो बेटियां इल्तिजा और इर्तिका जावेद हैं, जो मीडिया से दूरी बनाकर ही रहती हैं।

New Delhi, Aug 11 : बीते 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया है, इसके बाद से पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा जावेद की भी प्रतिक्रिया आई, उन्होने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार कश्मीरियों के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है, इसके साथ ही उन्होने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया, महबूबा मुप्ती के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी बेटियां मीडिया से दूर ही रहती हैं, आइये आपको बताते हैं कि पूर्व सीएम की बेटियां आखिर क्या करती हैं और कहां रहती हैं।

Advertisement

खबरों से दूर रहती हैं बेटियां
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की दो बेटियां इल्तिजा और इर्तिका जावेद हैं, जो मीडिया से दूरी बनाकर ही रहती हैं, महबूबा की शादी साल 1984 में जावेद इकबाल से हुई थी, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं, 1987 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया, लेकिन तब तक दोनों दो बच्चियों के माता-पिता बन चुके थे, 2016 में जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि महबूबा से अलग होने की कहानी बहुत लंबी है, उन्होने इसके लिये पूर्व सीएम को ही जिम्मेदार बताया, पति से अलग होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने ही अपनी दोनों बेटियों को पाला पोसा, उनकी बेटियों की कुछ पढाई कश्मीर, फिर दिल्ली और विदेश में हुई है।

Advertisement

एक बेटी हाई कमीशन ऑफिसर
इल्तिजा को उनके घर के लोग प्यार से सना कहकर बुलाते हैं, इल्तिजा लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं, लेकिन इन दिनों कश्मीर आई हुई हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होने विदेश से इंटरनेशनल रिलेशंस की पढाई की है, जब महबूबा को नजरबंद किया गया, तो उनकी बेटी ही उनके साथ थीं, उन्होने बीबीसी से बताया कि उनकी मां को आंखों के सामने ले जाया गया, और एक गेस्ट हाउस में रखा गया, इल्तिजा ने कहा कि गेस्ट हाउस उनके घर से 10-15 मिनट की दूरी पर है, लेकिन उन्हें अपनी मां से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

Advertisement

दूसरी बेटी बॉलीवुड में राइटर
महबूबा मुफ्ती की दूसरी बेटी अपने खानदान से अलग इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अपने सपने को पूरा करने की कोशिश में लगी हुई हैं, इर्तिका मुंबई में अपने मामा तसादुक मुफ्ती के साथ रहती हैं, उनके मामा एक सिनेमेटोग्राफर हैं, और इर्तिका फिल्मों के लिये राइटिंग करती हैं, उनके नाम बॉलीवुड की दो फिल्में कमीने और ओंकारा से जुड़ा है, इस फिल्म के राइटर में उनका भी नाम है।