बीजेपी की इस रणनीति से पूरा होगा 75 प्लस का टारगेट, लिखी जा चुकी है पटकथा

मुस्लिम बहुत मेवात में बीजेपी का रास्ता आसान होता दिख रहा है, यहां के सभी मुस्लिम विधायक भाजपाई हो चुके हैं।

New Delhi, Aug 12 : अगले महीने सितंबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा, इससे पहले सत्ताधारी बीजेपी अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी हुई है, कोशिश ये है कि किसी भी पार्टी का छोटा-बड़ा कोई भी नेता या कार्यकर्ता बीजेपी में आने की कोशिश करे, तो उसे शामिल कर ले, इससे पहले से कमजोर विपक्ष को और झटका लगेगा, हरियाणा में बीजेपी ने 90 सीटों में 75 प्लस का नारा दिया है, इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने दूसरी पार्टियों के 14 विधायकों को अपने पाले में कर लिया है, इनेलो की तो कमर ही टूट गई है, अब उसके पास सिर्फ 7 विधायक बचे हैं, यहां तक कि मुस्लिम बहुल मेवात के सभी गैर भाजपाई विधायक अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, कई और कतार में हैं, दूसरी पार्टियों के पूर्व विधायक समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वो चुनाव मैदान में उतरे या नहीं।

Advertisement

मेवात के सभी विधायक भाजपाई
मुस्लिम बहुल मेवात के चार मौजूदा विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, अगर लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर विधानसभा वाइज विश्लेषण करें, तो बीजेपी सबसे ज्यादा कमजोर जाट और मुस्लिम क्षेत्रों में ही दिखती थी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला इन्हीं क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं, वो खुद जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उन्होने कई जाट विधायकों को पार्टी में शामिल करवाया है।

Advertisement

रास्ता आसान
मुस्लिम बहुत मेवात में बीजेपी का रास्ता आसान होता दिख रहा है, यहां के सभी मुस्लिम विधायक भाजपाई हो चुके हैं, हालांकि दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने पर किसी भी विधायक को पार्टी ने टिकट का वादा नहीं किया है, कहा जा रहा है कि इससे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता नाराज हो सकते हैं, अब बीजेपी बीच का रास्ता निकालने में जुटी हुई है, कि पुराने भी नाराज ना हों और नये कार्यकर्ता भी पार्टी में रहे।

Advertisement

बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक
पुन्हाना से निर्दलीय विधायक रईस खान
नूंह से इनेलो विधायक जाकिर हुसैन
फिरोजपुर झिरका से इनेलो विधायक नसीम अहमद
हथीन से इनेलो विधायक केहर सिंह रावत
फरीदाबाद एनआईटी सीट से इनेलो विधायक ऩगेन्द्र भड़ाना
फरीदाबाद पृथला सीट से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा
जींद के जुलाना से इनेलो विधायक परमिंदर सिंह ढुल
रानियां से इनेलो विधायक रामचंद्र कंबोज
सिरसा से इनेलो विधायक मक्खन लाल सिंगला
फतेहाबाद से इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया
हिसरा नलवा से इनेलो विधायक रणबीर सिंह गंगवा
फतेहाबाद के रतिया से इनेलो विधायक रविन्द्र बलियाला
सफीदों से निर्दलीय विधायक जसबीर देसवाल
समालखा से निर्दलीय विधायक रविन्द्र मछरौली

90 सीटों का गणित
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें है, लोकसभा चुनाव की वोटिंग के हिसाब से बीजेपी इनमें से सिर्फ 11 सीटों पर ही दूसरी पार्टियों से पीछी थी, ये 11 सीटें जाट और मुस्लिम बहुल इलाका है, पार्टी मेवात के बड़े मुस्लिम नेताओं को साधने में लगी हुई है, हरियाणा में बीजेपी ने 75 प्लस का नारा दिया है, इस समय बीजेपी के पास 48 सीटें है, सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है।